वाराणसी: निकाय चुनाव में एक चीज जो सामने निकलकर आई, वो है कि मुसलमान वोट सपा के खाते में न जाकर कांग्रेस के पास गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस काफी खुश नजर आ रही है. वजह भी साफ है कि इससे इनकी पकड़ मुस्लिम वोट बैंक पर बन रही है. ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कही. उन्होंने यह भी कहा है कि अब मुसलमानों को समझ आ गया है कि जब वे कांग्रेस को वोट देते थे, तो भाजपा के 2 सांसद होते थे.
शाहनवाज आलम बोले, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है मुस्लिम समाज - अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने मौदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कांन्फेंस की. इस दौरान उन्होंने सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा की रणनीति रही है कि केंद्र में भाजपा की सरकार रहे, ताकि मुसलमान डर के कारण विधानसभा चुनाव में सपा को वोट देते रहें.
Etv Bharat
वाराणसी: निकाय चुनाव में एक चीज जो सामने निकलकर आई, वो है कि मुसलमान वोट सपा के खाते में न जाकर कांग्रेस के पास गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस काफी खुश नजर आ रही है. वजह भी साफ है कि इससे इनकी पकड़ मुस्लिम वोट बैंक पर बन रही है. ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कही. उन्होंने यह भी कहा है कि अब मुसलमानों को समझ आ गया है कि जब वे कांग्रेस को वोट देते थे, तो भाजपा के 2 सांसद होते थे.