वाराणसी: बलिया के दुर्जनपुर गांव में हुए गोलीकांड को लेकर प्रदेश में सियासत गरम है. सरकार विपक्ष के निशाने पर है तो वहीं सत्ता पक्ष मामले पर त्वरित कार्रवाई का हवाला देकर अपनी पीठ थपथपाने पर लगा है. इस बीच नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी के सवालों पर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने करारा जवाब दिया है. वाराणसी पहुंचे खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी सरकार का समय याद करना चाहिए, जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी खुलेआम आम जनता हमला कर देते थे.
मंत्री ने बलिया की एक घटना भी याद दिलाई जिसमें उन्होंने खुद पीड़ित होने की बात कही. मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि रात के अंधेरे में आम जनता और आंदोलनकारियों पर गोली चलाने वाली और लाठियों ने हमला करवाने वाली सरकार के मुखिया अखिलेश को वो दिन याद रखना चाहिए. आज प्रदेश में किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. अपराधी चाहे जो भी हो उसके साथ एक अपराधी जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है.
योगी सरकार में लगा अपराध पर अंकुश
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि अन्य सरकारों की तुलना में योगी सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाया है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आपराधिक घटनाओं का संज्ञान स्वतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ले रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं. अन्य सरकारों की तरह अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है.
उपेंद्र तिवारी ने सपा पर कसा तंज
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सपा सरकार में अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि सपा सरकार मेरी हत्या की पूरी साजिश रची गई थी. नहरी थाना क्षेत्र में धरने के दौरान पुलिस ने हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं पर गोलियां बरसाईं उनके ऊपर भी गोलियां चलाई गईं. जिसमें एक कार्यकर्ता शहीद भी हो गया. उन्होंने कहा कि यहां तो सीओ और एसडीएम की उपस्थिति में घटना हुई और किसी आम व्यक्ति ने यह काम किया, लेकिन सपा सरकार में सीओ व एसडीएम ने ही उनके ऊपर गोलियां बरसाईं थीं, तो इससे ज्यादा गुंडा राज क्या हो सकता है.
पंचायत चुनाव के समय होती हैं ऐसी घटनाएं
उपेन्द्र तिवारी ने कहा है कि जब-जब पंचायत चुनाव करीब होता है, राजनीति तेज होती है. इसके कारण छिटपुट घटनाएं होती हैं, उसे भी नियंत्रित किया जा रहा है. फेफना (बलिया) से विधायक और मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा है कि बलिया की घटना दुखद है, आरोपी गिरफ्तार है. विधायक पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि करीबी यदि आपराधिक घटना को अंजाम दे तो इसका मतलब यह नहीं कि नेता दोषी है. विधायक की जवाबदेही पूरे क्षेत्र की जनता की है.
विधायक सुरेंद्र सिंह का किया बचाव
विपक्ष बलिया गोलीकांड के आरोपी धीरेंद्र सिंह को बीजेपी और सत्ता द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का आरोपी के पक्ष में खुलकर खड़े होना कहीं न कहीं पार्टी और सरकार को असहज करने की स्थिति है. बावजूद इसके मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह का पूरी तरह से बचाव किया है. उन्होंने कहा कि किसी नेता का समर्थक अगर किसी घटना को अंजाम देता है तो इसका मतलब यह नहीं कि नेता भी घटना में शामिल है. बलिया गोलीकांड में जो भी आरोपी है उसके खिलाफ पुलिस बिना किसी दबाव के कार्रवाई कर रही है.
कांग्रेस नेता उदित राज पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उदित राज के कुंभ को बंद करने के ट्वीट के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ का नारा देकर विपक्ष के नेताओं को मुद्दाविहीन बना दिया. छोटी-छोटी घटनाओं को तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. दुनिया के 178 देशों के लोग कुंभ में इस बार डुबकी लगाए हैं, कुंभ का महत्त्व वह समझते हैं जो वहां कल्पवास करता है, जो गंगा को आस्था का केंद्र मानता हो. जो कभी पूजा-पाठ किया ही नहीं वह तो कहेगा ही कुंभ बन्द कर दिया जाए.