ETV Bharat / state

गांव में बनेंगे ओपेन जिम, बिना शौचालय के मिले आवास तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई - उत्तर प्रदेश समाचार

राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने वाराणसी में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शौचालयविहीन आवास मिले तो गांव के सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:06 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गांव के प्रत्येक आवासों को शौचालयों से आच्छादित किए जाने पर विशेष जोर देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर रेंडम जांच कर शौचालयविहीन आवासों को चिह्नित कराकर आगामी एक माह में प्रत्येक दशा में उसे आच्छादित किया जाए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगा.


राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 15-20 दिनों के अंदर वे दोबार वाराणसी आएंगे और गांवों का स्थलीय दौरा करेंगे. निरीक्षण के दौरान शौचालयविहीन आवास मिले तो गांव के सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

'गांवों में बनवाए जाएं ओपेन जिम'

राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि गांव में अब जिन आवासों में शौचालय नहीं हैं, वहां अब सरकारी शौचालय ही बनाया जाना है. ग्राम सभाओं में बनने वाले मिनी सचिवालय को तत्काल प्राथमिकता पर क्रियान्वित कराया जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में 15-20 स्थलों को चिह्नित कर वहां पर ओपन जिम बनाया जाए. गांवों में राज्य वित्त, 14वां वित्त, ग्राम निधि, नरेगा और मनरेगा से कराए गए कार्यों को ग्राम सभा की पंचायत अथवा विद्यालय भवन दीवारों पर वर्षवार सूचनाएं लिखवाई जाएं, ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे.

गड़बड़ी करने वाले नहीं किए जाएंगे माफ

उपेंद्र तिवारी ने जीरो टॉलरेंस पर विशेष जोर देते हुए कहा कि गांवों में बनाई गई सीसी रोड, नाली निर्माण आदि कार्यों पर दोबारा-तिबारा भुगतान किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को अधिकारियों की टीम गठित कर रेंडम जांच कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि गड़बड़ी मिले तो जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई अवश्य की जाए. इसमें किसी भी दोषी को किसी भी दशा में बख्सा न जाए. उन्होंने गांव में स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए सफाईकर्मियों की रेंडम ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए. मौके पर सफाईकर्मियों की उपस्थिति की भी रेंडम जांच कराए जाने के निर्देश दिए.

गांव में लौटे प्रवासी मजदूरों से हो संवाद

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से अपनी ड्यूटी न करने वाले सफाईकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. उन्होंने हॉट मिक्स प्लांट से गांव में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता की जांच अचानक कराए जाने के निर्देश दिए. कोरोना काल में गांवों में आए प्रवासियों को उनकी इच्छा एवं उनकी कार्य दक्षता के अनुरूप रोजगार मुहैया कराए जाने पर जोर दिया. मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि यदि कोई प्रवासी रोजगार करना चाहे, तो उद्योग विभाग से संपर्क कर उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को गांवों में प्रवासियों के साथ संवाद स्थापित किए जाने पर विशेष जोर दिया.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गांव के प्रत्येक आवासों को शौचालयों से आच्छादित किए जाने पर विशेष जोर देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर रेंडम जांच कर शौचालयविहीन आवासों को चिह्नित कराकर आगामी एक माह में प्रत्येक दशा में उसे आच्छादित किया जाए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगा.


राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 15-20 दिनों के अंदर वे दोबार वाराणसी आएंगे और गांवों का स्थलीय दौरा करेंगे. निरीक्षण के दौरान शौचालयविहीन आवास मिले तो गांव के सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

'गांवों में बनवाए जाएं ओपेन जिम'

राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि गांव में अब जिन आवासों में शौचालय नहीं हैं, वहां अब सरकारी शौचालय ही बनाया जाना है. ग्राम सभाओं में बनने वाले मिनी सचिवालय को तत्काल प्राथमिकता पर क्रियान्वित कराया जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में 15-20 स्थलों को चिह्नित कर वहां पर ओपन जिम बनाया जाए. गांवों में राज्य वित्त, 14वां वित्त, ग्राम निधि, नरेगा और मनरेगा से कराए गए कार्यों को ग्राम सभा की पंचायत अथवा विद्यालय भवन दीवारों पर वर्षवार सूचनाएं लिखवाई जाएं, ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे.

गड़बड़ी करने वाले नहीं किए जाएंगे माफ

उपेंद्र तिवारी ने जीरो टॉलरेंस पर विशेष जोर देते हुए कहा कि गांवों में बनाई गई सीसी रोड, नाली निर्माण आदि कार्यों पर दोबारा-तिबारा भुगतान किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को अधिकारियों की टीम गठित कर रेंडम जांच कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि गड़बड़ी मिले तो जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई अवश्य की जाए. इसमें किसी भी दोषी को किसी भी दशा में बख्सा न जाए. उन्होंने गांव में स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए सफाईकर्मियों की रेंडम ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए. मौके पर सफाईकर्मियों की उपस्थिति की भी रेंडम जांच कराए जाने के निर्देश दिए.

गांव में लौटे प्रवासी मजदूरों से हो संवाद

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से अपनी ड्यूटी न करने वाले सफाईकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. उन्होंने हॉट मिक्स प्लांट से गांव में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता की जांच अचानक कराए जाने के निर्देश दिए. कोरोना काल में गांवों में आए प्रवासियों को उनकी इच्छा एवं उनकी कार्य दक्षता के अनुरूप रोजगार मुहैया कराए जाने पर जोर दिया. मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि यदि कोई प्रवासी रोजगार करना चाहे, तो उद्योग विभाग से संपर्क कर उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को गांवों में प्रवासियों के साथ संवाद स्थापित किए जाने पर विशेष जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.