ETV Bharat / state

वाराणसी: यूपी कॉलेज के छात्रों से मिलने पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल - यू. पी. कॉलेज के छात्रों से मिले रविंद्र जायसवाल

यूपी के वाराणसी में उदय प्रताप पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल धरनारत छात्रों से मिलने पहुंचे और छात्रों की मांगों को लेकर जांच का आश्वासन दिया.

यू. पी. कॉलेज के छात्रों से मिले रविंद्र जयसवाल.
यू. पी. कॉलेज के छात्रों से मिले रविंद्र जयसवाल.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:40 AM IST

वाराणसी: उदय प्रताप पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा. रविवार को मंत्री रविंद्र जायसवाल धरनारत छात्रों से मिलने पहुंचे. उन्होंने छात्रों को मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया. रविंद्र जायसवाल ने छात्रों से धरना खत्म करने की मांग की, लेकिन छात्र सचिव की मांग पर अड़े रहे. बता दें कि छात्र बीते तीन दिनों से वर्तमान सचिव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग और परीक्षा के दिनों में छात्रों को छात्रावास की सुविधा देने की मांग कर रहे हैं.

छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने सर्किट हाउस पहुंचा था. यहां आलाधिकारियों ने पत्रक लेकर मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री को पत्रक देने के बाद रविवार को मंत्री रविंद्र जायसवाल धरनारत छात्रों का हालचाल जानने पहुंचे. यहां छात्रों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और पत्र भी सौंपा. इस बाबत मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान ले लिया है. जल्द ही मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. मंत्री ने छात्रों को समझाते हुए धरना खत्म करने को कहा, लेकिन छात्र सचिव की बर्खास्तगी पर अड़े रहे.


छात्र नेता विवेकानंद सिंह ने बताया कि राजर्षि जी के प्रांगण में व्याप्त भ्रष्टाचार का खात्मा करने का संकल्प लेकर हम आदर्शों मूल्य की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब तक कॉलेज परिसर से भ्रष्टाचारियों का सफाया नहीं हो जाता, तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे.

वाराणसी: उदय प्रताप पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा. रविवार को मंत्री रविंद्र जायसवाल धरनारत छात्रों से मिलने पहुंचे. उन्होंने छात्रों को मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया. रविंद्र जायसवाल ने छात्रों से धरना खत्म करने की मांग की, लेकिन छात्र सचिव की मांग पर अड़े रहे. बता दें कि छात्र बीते तीन दिनों से वर्तमान सचिव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग और परीक्षा के दिनों में छात्रों को छात्रावास की सुविधा देने की मांग कर रहे हैं.

छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने सर्किट हाउस पहुंचा था. यहां आलाधिकारियों ने पत्रक लेकर मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री को पत्रक देने के बाद रविवार को मंत्री रविंद्र जायसवाल धरनारत छात्रों का हालचाल जानने पहुंचे. यहां छात्रों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और पत्र भी सौंपा. इस बाबत मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान ले लिया है. जल्द ही मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. मंत्री ने छात्रों को समझाते हुए धरना खत्म करने को कहा, लेकिन छात्र सचिव की बर्खास्तगी पर अड़े रहे.


छात्र नेता विवेकानंद सिंह ने बताया कि राजर्षि जी के प्रांगण में व्याप्त भ्रष्टाचार का खात्मा करने का संकल्प लेकर हम आदर्शों मूल्य की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब तक कॉलेज परिसर से भ्रष्टाचारियों का सफाया नहीं हो जाता, तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.