वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वाराणसी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश की कैबिनेट में 35 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में 41 प्रतिशत सांसद और एमएलए को मंत्री बनाकर पॉलिटिकल शेयरिंग भाजपा ने की है. जनता के उनके सांविधानिक अधिकारों को भी भाजपा सरकार दिलाती है.
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि विपक्ष निरतंर आरोप लगाकर जनता के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश करता है. प्रदेश की जनता बहुत समझदार है. भाजपा के साथ दलित, पिछड़े वर्ग के साथ-साथ सभी वर्ग के लोग खड़े है. जनता काम के आधार पर सत्ता का निर्धारण करेगी न कि जाति के आधार पर. पिछड़ों को भाजपा सरकार ने अधिकार देकर उनके पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की है. इसलिए विपक्ष को डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि 30 से 40 वर्षों तक विपक्ष का देश व प्रदेश में दाल नहीं गलेगी. सीएम योगी का संकल्प उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का है.
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने मेरठ में किसान नेता राकेश टिकैत के महापंचायत के सवाल पर कहा कि ये जनता को भ्रमित करने का काम करते रहे हैं. राकेश टिकैत ने किसानों को भ्रमित कर दिया है. उन्हें पता होना चाहिए कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 278 सीटें और 2019 में 330 सीटें जीती थी. राकेश टिकैत के आंदोलन का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा है. वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 273 सीटें जीतकर सरकार बनाई है. प्रदेश और देश के किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी काम करती है. राकेश टिकैत के किसानों की बिजली माफ होने के बाद भी मीटर लगाए जा रहे हैं. इस पर राज्यमंत्री ने कहा कि किसानों के घर में जो मीटर लगाए जा रहे हैं. वह बिजली की खपत की जांच के लिए लगवाए जा रहे हैं. उसके आंकड़े इकट्ठा किए जांंएगे. इससे किसानों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Salman Khurshid के विवादित बयान पर पलटवार, बोले संत- निजाम ए मुस्तफा में तोड़े गए मंदिर