वाराणसी : वाराणसी के रोहनिया स्थित भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार योगी आदित्यनाथ की ही बनने जा रही है. मुनव्वर राना को पलायन करना ही होगा.
हार्दिक पटेल द्वारा हिंदू को राम और हिंदुत्व को रावण बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कि वह कभी रामायण पढ़े होते तो उन्हें राम और रावण के बारे में ज्ञान होता. राम और रावण की संस्कृति जाननी चाहिए. रावण साक्षात ब्रह्मांड का विद्वान था, जिसके हृदय में जानकी का वास था. वह बोले कि हार्दिक अभी नए विद्यालय में गए हैं. कांग्रेस की जमानत भी नहीं बचने वाली है.
राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल जी को पता है कि वह किस परिवार से आते हैं. यह राष्ट्र समर्पित लोगों की भूमि है, यह विदेश की संस्कृति नहीं है. भारत की संस्कृति है. उन्होंने आगे कहा कि सच में हिंदुत्व ही राष्ट्रतत्व हैं. ये सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है. भारत की संस्कृति विराट है, उन्हें संस्कृति को पहचानने में सात जन्म लगाना होगा. वह बोले कि उनका भविष्य बस उनके परिवार तक ही सीमित है.
अश्वनी चौबे ने रेलवे-एनटीपीसी भर्ती को लेकर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रयागराज के लाठीचार्ज के विषय में बोलते हुए कहा कि सरकार इस विषय में गंभीर है. रेल मंत्री इस विषय पर बयान दे चुके हैं. उनके साथ जो भी हुआ है इस पर जांच कमेटी भी बैठ गई है. जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. हम लोग छात्रों के साथ किसी प्रकार का कोई ज्यादती होने देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप