ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों को भूले योगी के मंत्री, बिना हेलमेट शुरू कर दी स्कूटी राइडिंग - ट्रैफिक नियमों को भूले योगी के मंत्री

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत 33.22 लाख रुपये लागत से स्वीकृत घसियारी टोला त्रिदेव मंदिर के पास जल निकासी व इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान वो स्कूटी चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, लेकिन इस दौरान उनका हेलमेट न पहनना चर्चा का विषय बना हुआ है.

मंत्री नीलकंठ तिवारी
बिना हेलमेट स्कूटी चलाते मंत्री नीलकंठ तिवारी
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:32 AM IST

वाराणसी: प्रदेश की जनता को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा कर उनसे अंधाधुंध वसूली लगातार जारी है. कई बार तो घर पहुंचने से पहले ही आपके मोबाइल पर चालान की रकम पहुंच जाती है जो आपको भी आश्चर्य में डाल देती है. शायद इसी के खौफ से ही सही लोग अब हेलमेट पहनना शुरू भी कर चुके हैं, लेकिन इस बात से योगी जी के मंत्री को ना कोई सरोकार है और ना ही वह नियमों में विश्वास रखते हैं. शायद यही वजह है कि वह नियमों को भूलकर आज बनारस की सड़कों पर बिना हेलमेट टू व्हीलर लेकर निकल पड़े और पहुंच गए विकास कार्यों का जायजा लेने और उसका शिलान्यास करने के लिए.

मंत्री नीलकंठ तिवारी
वाराणसी में जल निकासी व इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास

स्कूटी चला कर शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री नीलकंठ तिवारी

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत 33.22 लाख रुपये लागत से स्वीकृत घसियारी टोला त्रिदेव मंदिर के पास जल निकासी व इंटरलॉकिंग कार्य का पूजन-अर्चन की इसके बाद नारियल तोड़कर शिलान्यास किया. इंटरलॉकिंग होने वाले सड़क की लंबाई 735 मीटर एवं क्षेत्रफल 1481.50 वर्ग मीटर तथा नाली की लंबाई 500 मीटर है.

वाराणसी में विकास कार्य
इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास करते मंत्री नीलकंठ तिवारी
नहीं पहनी हेलमेट
सबसे बड़ी बात यह है कि मंत्री नीलकंठ तिवारी शिलान्यास करने के लिए स्वयं स्कूटी चलाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने हेलमेट ही नहीं पहना, जो चर्चा का विषय रहा. इस अवसर पर मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि वाराणसी में अब तक ऐतिहासिक विकास एवं निर्माण कार्य किए गए हैं. कई बड़ी-बड़ी परियोजनाएं अब भी निर्माणाधीन है. निश्चित रूप से इन परियोजनाओं को पूर्ण होने पर जहां काशी की तस्वीर बदलेगी, वहीं जनसामान्य को और भी बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगे.

वाराणसी: प्रदेश की जनता को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा कर उनसे अंधाधुंध वसूली लगातार जारी है. कई बार तो घर पहुंचने से पहले ही आपके मोबाइल पर चालान की रकम पहुंच जाती है जो आपको भी आश्चर्य में डाल देती है. शायद इसी के खौफ से ही सही लोग अब हेलमेट पहनना शुरू भी कर चुके हैं, लेकिन इस बात से योगी जी के मंत्री को ना कोई सरोकार है और ना ही वह नियमों में विश्वास रखते हैं. शायद यही वजह है कि वह नियमों को भूलकर आज बनारस की सड़कों पर बिना हेलमेट टू व्हीलर लेकर निकल पड़े और पहुंच गए विकास कार्यों का जायजा लेने और उसका शिलान्यास करने के लिए.

मंत्री नीलकंठ तिवारी
वाराणसी में जल निकासी व इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास

स्कूटी चला कर शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री नीलकंठ तिवारी

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत 33.22 लाख रुपये लागत से स्वीकृत घसियारी टोला त्रिदेव मंदिर के पास जल निकासी व इंटरलॉकिंग कार्य का पूजन-अर्चन की इसके बाद नारियल तोड़कर शिलान्यास किया. इंटरलॉकिंग होने वाले सड़क की लंबाई 735 मीटर एवं क्षेत्रफल 1481.50 वर्ग मीटर तथा नाली की लंबाई 500 मीटर है.

वाराणसी में विकास कार्य
इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास करते मंत्री नीलकंठ तिवारी
नहीं पहनी हेलमेट
सबसे बड़ी बात यह है कि मंत्री नीलकंठ तिवारी शिलान्यास करने के लिए स्वयं स्कूटी चलाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने हेलमेट ही नहीं पहना, जो चर्चा का विषय रहा. इस अवसर पर मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि वाराणसी में अब तक ऐतिहासिक विकास एवं निर्माण कार्य किए गए हैं. कई बड़ी-बड़ी परियोजनाएं अब भी निर्माणाधीन है. निश्चित रूप से इन परियोजनाओं को पूर्ण होने पर जहां काशी की तस्वीर बदलेगी, वहीं जनसामान्य को और भी बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.