ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर ना हो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी, रखें इस बात का ध्यान: नीलकंठ तिवारी

यूपी के वाराणसी में शिवरात्रि के पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा, श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास का द्वार अलग-अलग बनाया जाय.पर्व के लिए साफ सफाई और पथरीले रास्तों को सही कराना, मैटिंग कराना सहित अन्य व्यवस्थाएं भी मंदिर में की जाए.

नीलकंठ तिवारी ने अधिकारियों संग बैठक की.
नीलकंठ तिवारी ने अधिकारियों संग बैठक की.
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:08 AM IST

वाराणसी: काशी का महापर्व कहे जाने वाला शिवरात्रि पर्व को लेकर धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार की देर शाम अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में उन्होंने शिवरात्रि पर्व के आयोजन को भव्य रुप से मनाने और उसकी तैयारियों का निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि तय समय में गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराया जाए. अधिकारी इसकी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें.

श्रद्धालुओं को ना हो कोई दिक्कत
धर्मार्थ कार्य मंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक और दर्शन पूजन के लिए आएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास का द्वार अलग-अलग बनाया जाय. साथ ही मंदिर परिसर में निर्माण कार्य गतिमान है, ऐसे में किसी प्रकार के कोई घटना ना हो इसका ध्यान रखा जाय. पर्व के लिए साफ सफाई और पथरीले रास्तों को सही कराना, मैटिंग कराना सहित अन्य व्यवस्थाएं भी मंदिर में की जाए.

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
उन्होंने निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बिल्डिंग का पायलिंग वर्क कंप्लीट हो चुका है. कई भवन अपने निर्माण में काफी हद तक प्रगति कर चुके हैं ऐसे में इसको समयबद्ध गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूर्ण कराया जाए. इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर और मंदिर चौक का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है बाकी अन्य बिल्डिंग का निर्माण भी तेजी से हो रहा हैं. इसलिए समय से कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

वाराणसी: काशी का महापर्व कहे जाने वाला शिवरात्रि पर्व को लेकर धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार की देर शाम अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में उन्होंने शिवरात्रि पर्व के आयोजन को भव्य रुप से मनाने और उसकी तैयारियों का निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि तय समय में गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराया जाए. अधिकारी इसकी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें.

श्रद्धालुओं को ना हो कोई दिक्कत
धर्मार्थ कार्य मंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक और दर्शन पूजन के लिए आएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास का द्वार अलग-अलग बनाया जाय. साथ ही मंदिर परिसर में निर्माण कार्य गतिमान है, ऐसे में किसी प्रकार के कोई घटना ना हो इसका ध्यान रखा जाय. पर्व के लिए साफ सफाई और पथरीले रास्तों को सही कराना, मैटिंग कराना सहित अन्य व्यवस्थाएं भी मंदिर में की जाए.

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
उन्होंने निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बिल्डिंग का पायलिंग वर्क कंप्लीट हो चुका है. कई भवन अपने निर्माण में काफी हद तक प्रगति कर चुके हैं ऐसे में इसको समयबद्ध गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूर्ण कराया जाए. इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर और मंदिर चौक का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है बाकी अन्य बिल्डिंग का निर्माण भी तेजी से हो रहा हैं. इसलिए समय से कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.