ETV Bharat / state

अब हुजूर के बच्चे ही हुजूर नहीं, बल्कि मजदूर के बच्चे भी बनेंगे हुजूर, मंत्री धर्मपाल सिंह बोले - Dharampal Singh statement minority students

वाराणसी पहुंचे पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh press conference) ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान बताया कि अब हुजूर के बच्चे ही हुजूर नहीं, बल्कि मजदूर के बच्चे भी हुजूर बनेंगे.

etv bharat
मंत्री धर्मपाल सिंह प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 5:03 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए मंत्री (Dharampal Singh press conference) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि अल्पसंख्यक छात्रों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में लैपटॉप हो. जिसे ध्यान में रखते हुए मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को अब हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की शिक्षा दी जा रही है, जिससे वो भी आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर और डॉक्टर बनें. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अब हुजूर के बच्चे ही हुजूर नहीं, बल्कि मजदूर के बच्चे भी हुजूर बनेंगे.

मीडिया से बातचीत करते मंत्री धर्मपाल सिंह.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा में एक-एक वृहद गोवंश स्थल बनाया जाएगा, जिसमें 2 से 4 हजार गोवंश आश्रय ले सकेंगे. प्रत्येक गोवंश पर 12 करोड़ रुपये तक व्यय होंगे. वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराकर उस पर स्कूल, अस्पताल और पार्क बनवाए जाएंगे. शासन के निर्देशानुसार जनपद के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया गया. जिसमें कुल 99 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे प्रकाश में आए. वहीं, जनपद के 108 मान्यता प्राप्त एवं राज्यानुदानित मदरसों का भी सत्यापन किया गया.

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि राज्यानुदानित मदरसों के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मियों वेतन आदि का भुगतान नियमित किया जा रहा है. जनपद में 3 मदरसों में मिनी आईटीआई योजना संचालित है. जिनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), सिलाई-कटाई, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन आदि ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाता है. इनके अनुदेशकों/कर्मियों को वेतन आदि का भुगतान नियमित किया जा रहा है. प्रदेश में पशुओं में फैले लंपी वायरस पर पूरी तरह काबू पा लिया गया हैं. जनपद में 2,45,500 गोवंशीय पशुओं में एलएसडी वैक्सीनेशन किया गया. वर्तमान समय में स्थिति नियंत्रण में है. जनपद में 3 नए पशु चिकित्सालय खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिस पर अतिशीघ्र निर्णय लेते हुए पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में भाजपा के लिए नगर निगम से बड़ी चुनौती नगर पालिका

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए मंत्री (Dharampal Singh press conference) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि अल्पसंख्यक छात्रों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में लैपटॉप हो. जिसे ध्यान में रखते हुए मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को अब हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की शिक्षा दी जा रही है, जिससे वो भी आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर और डॉक्टर बनें. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अब हुजूर के बच्चे ही हुजूर नहीं, बल्कि मजदूर के बच्चे भी हुजूर बनेंगे.

मीडिया से बातचीत करते मंत्री धर्मपाल सिंह.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा में एक-एक वृहद गोवंश स्थल बनाया जाएगा, जिसमें 2 से 4 हजार गोवंश आश्रय ले सकेंगे. प्रत्येक गोवंश पर 12 करोड़ रुपये तक व्यय होंगे. वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराकर उस पर स्कूल, अस्पताल और पार्क बनवाए जाएंगे. शासन के निर्देशानुसार जनपद के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया गया. जिसमें कुल 99 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे प्रकाश में आए. वहीं, जनपद के 108 मान्यता प्राप्त एवं राज्यानुदानित मदरसों का भी सत्यापन किया गया.

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि राज्यानुदानित मदरसों के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मियों वेतन आदि का भुगतान नियमित किया जा रहा है. जनपद में 3 मदरसों में मिनी आईटीआई योजना संचालित है. जिनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), सिलाई-कटाई, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन आदि ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाता है. इनके अनुदेशकों/कर्मियों को वेतन आदि का भुगतान नियमित किया जा रहा है. प्रदेश में पशुओं में फैले लंपी वायरस पर पूरी तरह काबू पा लिया गया हैं. जनपद में 2,45,500 गोवंशीय पशुओं में एलएसडी वैक्सीनेशन किया गया. वर्तमान समय में स्थिति नियंत्रण में है. जनपद में 3 नए पशु चिकित्सालय खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिस पर अतिशीघ्र निर्णय लेते हुए पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में भाजपा के लिए नगर निगम से बड़ी चुनौती नगर पालिका

Last Updated : Nov 8, 2022, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.