ETV Bharat / state

वाराणसी: मंत्री अनिल राजभर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

यूपी के वाराणसी जिले का प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने दौरा किया. इस दौरान शिवपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत भूमि पूजन किया.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करते मंत्री अनिल राजभर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करते मंत्री अनिल राजभर
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:24 PM IST

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान शिवपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा उदयपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 186.86 लाख रुपये की लागत से बनेगा.

"निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए काम"
इस अवसर पर मौजूद कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद वाराणसी इकाई के अभियंताओं को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा में मानक के अनुरूप पूर्ण किया जाए. मंत्री अनिल राजभर ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा निर्माण कार्य में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार वाराणसी के शिवपुर एवं शहर उत्तरी विधानसभा में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसके तहत शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर में एक एकड़ भूखंड पर 186.86 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र की लगभग 30 हजार की आबादी लाभान्वित होगी.

मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि इस क्षेत्र में 5 किलोमीटर की परिधि में कोई चिकित्सालय नहीं है. इस कारण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा बेहतर तरीके से प्राप्त कराने के लिए शासन स्तर से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली. कार्यदायी संस्था को 67.93 लाख रुपये की पहली किस्त उपलब्ध करा दी गई है, ताकि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब न होने पाए.

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान शिवपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा उदयपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 186.86 लाख रुपये की लागत से बनेगा.

"निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए काम"
इस अवसर पर मौजूद कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद वाराणसी इकाई के अभियंताओं को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा में मानक के अनुरूप पूर्ण किया जाए. मंत्री अनिल राजभर ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा निर्माण कार्य में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार वाराणसी के शिवपुर एवं शहर उत्तरी विधानसभा में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसके तहत शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर में एक एकड़ भूखंड पर 186.86 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र की लगभग 30 हजार की आबादी लाभान्वित होगी.

मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि इस क्षेत्र में 5 किलोमीटर की परिधि में कोई चिकित्सालय नहीं है. इस कारण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा बेहतर तरीके से प्राप्त कराने के लिए शासन स्तर से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली. कार्यदायी संस्था को 67.93 लाख रुपये की पहली किस्त उपलब्ध करा दी गई है, ताकि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब न होने पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.