वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के सरोज बस्ती के रहने वाले 38 वर्षीय कैलाश सरोज ने सोमवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों ने बताया कि उसकी चार बेटियां और एक बेटा है.
कैलाश सरोज अपनी बड़ी बेटी की शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. घटना के समय उसकी पत्नी और बच्चे घर के अंदर सो रहे थे. सुबह 4 बजे उठे लोगों ने उसे फंदे से लटकते देखा, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
सिर पर चार बेटियों के शादी की जिम्मेदारी होने के चलते कैलाश कुछ माह पहले मुंबई गया था और वहां भी वह आइसक्रीम बेचता था. कोरोना के चले लॉकडाउन लग जाने के बाद वह अपने घर वापस आ गया और घर ही रहकर आइसक्रीम बेचता था. कोरोना के चलते पेय पदार्थों और आइसक्रीम आदि की बिक्री कम हो गयी थी, जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. सोमवार की रात में बच्चों के साथा खाना खाने के बाद वह छत पर सोने चला गया, जबकी उसके बच्चे और पत्नी कमरे में सोये थे.