ETV Bharat / state

कोरोनो का खौफ: काशी में होलिका से दिया कोरोना वायरस को मिटाने का संदेश - होलिका से दिया कोरोना वायरस को मिटाने का संदेश

काशी में होली की धूम है. वहीं होलिका से कोरोना वायरस मिटाने का संदेश दिया गया है. होलिका पर लिखा हुआ है 'शुभ होली, स्वस्थ होली'.

ETV BHARAT
होलिका से दिया कोरोना वायरस को मिटाने का संदेश.
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 9:31 PM IST

वाराणसी: शिव की नगरी काशी के साथ पूरा देश होली के रंग में सराबोर होने के लिए तैयार है. ऐसे में होली की पूर्व संध्या पर युवक-युवतियों की एक टोली ने गंगा पार रेत पर जमकर होली खेला और फिल्मी गानों पर डांस किया. जिले के अस्सी घाट के रेत पर युवक-युवतियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं.

होलिका से दिया कोरोना वायरस को मिटाने का संदेश.

काशी में होली की धूम है. ऐसे में होली के एक दिन पहले विभिन्न स्थानों पर होलिका जलाई जाती है. मान्यता यह है कि होलिका जलाने से हर प्रकार की महामारी दूर हो जाती है. जिले के गुरुधाम कॉलोनी पर लगी होली आकर्षक का केंद्र बनी हुई है.

यह होली सबसे पहले तो पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है. उसके साथ ही होलिका पूरी तरह सूखी लकड़ी और गाय के उपले से बनी है. इसके साथ ही कोरोना वायरस को कैसे खत्म किया जाए, होलिका पर एक संदेश लिखा गया है.

लोगों ने रेत पर खेली होली.

इसे भी पढ़ें: जानिए.. होलिका दहन के लिए क्या है शुभ मुहूर्त और क्यों मनाई जाती है होली

होलिका में बकायदा होलिका की एक मूर्ति लगी है, जो प्रह्लाद के साथ है. वहीं जिनके हाथों में आशीर्वाद स्वरूप एक पोस्टर लगा है. जिस पर लिखा है 'शुभ होली स्वस्थ होली'. वहीं ये भी लिखा है कि होलिका दहन में कपूर, जावित्री, लौंग जरूर छोड़ें, ताकि कोरोना का खात्मा होगा.

वाराणसी: शिव की नगरी काशी के साथ पूरा देश होली के रंग में सराबोर होने के लिए तैयार है. ऐसे में होली की पूर्व संध्या पर युवक-युवतियों की एक टोली ने गंगा पार रेत पर जमकर होली खेला और फिल्मी गानों पर डांस किया. जिले के अस्सी घाट के रेत पर युवक-युवतियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं.

होलिका से दिया कोरोना वायरस को मिटाने का संदेश.

काशी में होली की धूम है. ऐसे में होली के एक दिन पहले विभिन्न स्थानों पर होलिका जलाई जाती है. मान्यता यह है कि होलिका जलाने से हर प्रकार की महामारी दूर हो जाती है. जिले के गुरुधाम कॉलोनी पर लगी होली आकर्षक का केंद्र बनी हुई है.

यह होली सबसे पहले तो पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है. उसके साथ ही होलिका पूरी तरह सूखी लकड़ी और गाय के उपले से बनी है. इसके साथ ही कोरोना वायरस को कैसे खत्म किया जाए, होलिका पर एक संदेश लिखा गया है.

लोगों ने रेत पर खेली होली.

इसे भी पढ़ें: जानिए.. होलिका दहन के लिए क्या है शुभ मुहूर्त और क्यों मनाई जाती है होली

होलिका में बकायदा होलिका की एक मूर्ति लगी है, जो प्रह्लाद के साथ है. वहीं जिनके हाथों में आशीर्वाद स्वरूप एक पोस्टर लगा है. जिस पर लिखा है 'शुभ होली स्वस्थ होली'. वहीं ये भी लिखा है कि होलिका दहन में कपूर, जावित्री, लौंग जरूर छोड़ें, ताकि कोरोना का खात्मा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.