वाराणसी: बुधौलिया स्थित संजय गांधी मार्केट के टूटने के मसले को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पहुंच गया. यहां व्यापारियों ने कार्यालय प्रभारी शिवचरण पाठक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें- आर्थिक तंगी में कहीं दम न तोड़ दे महिला निशानेबाज पूजा का 'गोल्डन' सपना
नगर निगम की कार्रवाई से नाराज हैं व्यापारी-
- मंगलवार रात नगर निगम और पुलिस ने बुधौलिया स्थित मालवीय मार्केट करीब 70 साल पुरानी दुकाने तोड़ दीं.
- नगर निगम और पुलिस के तानाशाही रवैए से व्यापारी नाराज हो गए.
- नाराज व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचा.
- यहां व्यापारियों ने अपना पत्रक कार्यालय प्रभारी को दिया.
- इस दौरान आलाधिकारियों ने व्यापारियों को समझाया बुझाकर शान्त कराया.
बुधौलिया स्थित मालवीय मार्केट में हमारी 70 वर्ष दुकानें तोड़ी जा रही हैं. आज हम लोगों ने अपनी समस्या जनसंपर्क कार्यालय पर आए हैं. यहां पर हम लोगों ने अपना दुख व्यक्त किया है. कार्यालय प्रभारी ने हमारी समस्याओं को सुना. उनका कहना है कि हम लोगों को 40 दुकानें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि ये प्रशासन बताएगा कि दुकानें कहां और कब मिलेंगी. अगर दुकानें मिलेंगी तो हमें इसका लिखित आश्वासन देना चाहिए.
- दिलीप, व्यापारी नेता