ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे ढाई हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित - भाजपा महानगर की बैठक

वाराणसी में बुधवार को गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित भाजपा महानगर की बैठक में हुई. बैठक में आगामी 27 जून को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 7:43 AM IST

वाराणसी : केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महासम्पर्क अभियान चला रही है. जिसके तहत आगामी 20 जून को वाराणसी लोकसभा में प्रस्तावित जनसभा में जनता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. पांच विधानसभाओं जिनमें वाराणसी दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, रोहनिया एवं सेवापुरी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जनसभा एवं आगामी 27 जून को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन की तैयारियों को लेकर बुधवार को गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित भाजपा महानगर की बैठक में हुई.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने यह जानकारी दी कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तिथि में इस बार बदलाव हुआ है. अब यह कार्यक्रम इस माह 18 जून को होगा. जिसे भाजपा कार्यकर्ता पूर्व की भांति बूथ स्तर पर सुनेंगे. प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा के कारण इस माह तिथि में परिवर्तन किया गया है. जनसभा की तैयारियो की चर्चा करते हुए क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि काशीक्षेत्र की 14 लोकसभाओं में कुल 14 जनसभाएं होंगी. वाराणसी लोकसभा की सभा अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है. कारण है कि यहां के सांसद स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. अन्य लोकसभाओं की अपेक्षा यहां की तैयारियां और ज्यादा मजबूती से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 27 जून को पीएम मोदी के वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से पूरे देश के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिसे प्रत्येक मंडल में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा व सुना जाएगा. इसके लिए आवश्यक है कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल अंतर्गत कम से कम 2500 क्षमता वाले बड़े स्थान का चयन करें.


बैठक में आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों, लाभार्थी सम्मेलन, महाजनसंपर्क अभियान, वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, कुछ विधानसभाओं में बचे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, योग दिवस, बलिदान दिवस इन सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए रुपरेखा तय की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार ने बिजली व्यवस्था को बर्बाद किया, उपलब्धता सिर्फ कागजी : अखिलेश यादव

वाराणसी : केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महासम्पर्क अभियान चला रही है. जिसके तहत आगामी 20 जून को वाराणसी लोकसभा में प्रस्तावित जनसभा में जनता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. पांच विधानसभाओं जिनमें वाराणसी दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, रोहनिया एवं सेवापुरी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जनसभा एवं आगामी 27 जून को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन की तैयारियों को लेकर बुधवार को गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित भाजपा महानगर की बैठक में हुई.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने यह जानकारी दी कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तिथि में इस बार बदलाव हुआ है. अब यह कार्यक्रम इस माह 18 जून को होगा. जिसे भाजपा कार्यकर्ता पूर्व की भांति बूथ स्तर पर सुनेंगे. प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा के कारण इस माह तिथि में परिवर्तन किया गया है. जनसभा की तैयारियो की चर्चा करते हुए क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि काशीक्षेत्र की 14 लोकसभाओं में कुल 14 जनसभाएं होंगी. वाराणसी लोकसभा की सभा अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है. कारण है कि यहां के सांसद स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. अन्य लोकसभाओं की अपेक्षा यहां की तैयारियां और ज्यादा मजबूती से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 27 जून को पीएम मोदी के वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से पूरे देश के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिसे प्रत्येक मंडल में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा व सुना जाएगा. इसके लिए आवश्यक है कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल अंतर्गत कम से कम 2500 क्षमता वाले बड़े स्थान का चयन करें.


बैठक में आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों, लाभार्थी सम्मेलन, महाजनसंपर्क अभियान, वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, कुछ विधानसभाओं में बचे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, योग दिवस, बलिदान दिवस इन सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए रुपरेखा तय की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार ने बिजली व्यवस्था को बर्बाद किया, उपलब्धता सिर्फ कागजी : अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.