ETV Bharat / state

मिनी सदन की बैठक में 550 करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर, मेयर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - मिनी सदन में 550 करोड़ के प्रस्ताव मंजूर

वाराणसी में पहली मिनी सदन की पहली बैठक हुई. जिसमें 550 करोड़ के प्रस्ताव पर को मंजूरी दे दी गई. वहीं, बैठक में मेयर ने कहा कि अगर पार्षदों का फोन अधिकारी नहीं उठाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:41 PM IST

वाराणसी: निकाय चुनावों के बाद मंगलवार को वाराणसी में मिनी सदन की पहली विशेष बैठक हुई. जिसमें नगर निगम सदन की कार्यवाही में सर्वसम्मति से 550 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पास किया गया. नए वार्डों में 10 करोड़ और पुराने वार्डों में 5 करोड़ से विकास कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई. सभी 100 वार्डों का प्रपोजल बनाकर उत्तर प्रदेश शासन को 30 जून के पहले भेज दिया जाएगा. ये फंड मिलने से शहर का बेहतर विकास होगा. सभी वार्डों से प्रस्ताव मांगा गया था. आज उनपर सहमति दी गई है.

सदन की आज पहली विशेष बैठक में गाउन न पहनने को लेकर मेयर पर सवाल उठे. शिवाला के पार्षद राजेश यादव ने संशोधन प्रस्ताव पेश कर कहा कि सदन की गरिमा के मुताबिक, गाउन पहनना होता है. इस पर मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि यहां बैठा हर सदस्य जनता द्वारा चुनकर आया है. गाउन पहनने से कोई मेयर पद का गरिमा नहीं बढ़ती. गरिमा अपने काम से बढ़ती है. मेरा विवेक ने कहा कि मुझे नहीं पहनना चाहिए, मैंने नहीं पहना. मेयर का कहना था कि अंग्रेजों की समय की परंपरा है और गाउन पहनना नगर निगम के किसी रूल में भी नहीं है.

मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि वाराणसी नगर निगम में 84 नए गांव मिलाए गए हैं. यहां पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. शहर और गांव के विकास की दूरी खत्म होगी. पार्षदों का कहना है कि सीवर और पेयजल की समस्या है, जिस पर काम होगा. हम लोग सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी ओर जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे. पार्षदों का अधिकारियों द्वारा फोन न उठाना घोर अनुशासनहीनता है. कल बैठक करके यह स्पष्ट करूंगा कि यदि आपने आज के बाद यदि पार्षदों का फोन नहीं उठाया, तो अधिकार क्षेत्र के तहत कड़ी कार्यवाही करेंगे. एक सप्ताह के अंदर जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी.

मिनी सदन की बैठक में खास: मिनी सदन की पहली विशेष बैठक में 550 करोड़ों रुपये के प्रस्ताव पेश किए गए. जिसमें 90 पुराने कामों के लिए 5-5 करोड़ रुपए की डिमांड शासन से की गई. जबकि, 10 नए वार्ड जो 84 गांव से टूटकर शहर में आने के बाद बने हैं. उनके विकास के लिए शासन से 10 करोड़ रुपए प्रति वार्ड के लिए मांगे गए हैं.नगर निकाय चुनाव के बाद यह पहली विशेष बैठक थी. इसमें सावन पर कावंड़ियों के लिए शहर में खाना, पेयजल, ठहरने, लाइटिंग और सफाई से संबंधित कुछ जरूरी फैसले लिए गए हैं. इसके साथ ही वाराणसी शहर के विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स और प्रपोजल्स को हरी झंडी दिखाई गई.
यह बैठक मैदागिन के टाउनहाल में हुई.

वाराणसी: निकाय चुनावों के बाद मंगलवार को वाराणसी में मिनी सदन की पहली विशेष बैठक हुई. जिसमें नगर निगम सदन की कार्यवाही में सर्वसम्मति से 550 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पास किया गया. नए वार्डों में 10 करोड़ और पुराने वार्डों में 5 करोड़ से विकास कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई. सभी 100 वार्डों का प्रपोजल बनाकर उत्तर प्रदेश शासन को 30 जून के पहले भेज दिया जाएगा. ये फंड मिलने से शहर का बेहतर विकास होगा. सभी वार्डों से प्रस्ताव मांगा गया था. आज उनपर सहमति दी गई है.

सदन की आज पहली विशेष बैठक में गाउन न पहनने को लेकर मेयर पर सवाल उठे. शिवाला के पार्षद राजेश यादव ने संशोधन प्रस्ताव पेश कर कहा कि सदन की गरिमा के मुताबिक, गाउन पहनना होता है. इस पर मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि यहां बैठा हर सदस्य जनता द्वारा चुनकर आया है. गाउन पहनने से कोई मेयर पद का गरिमा नहीं बढ़ती. गरिमा अपने काम से बढ़ती है. मेरा विवेक ने कहा कि मुझे नहीं पहनना चाहिए, मैंने नहीं पहना. मेयर का कहना था कि अंग्रेजों की समय की परंपरा है और गाउन पहनना नगर निगम के किसी रूल में भी नहीं है.

मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि वाराणसी नगर निगम में 84 नए गांव मिलाए गए हैं. यहां पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. शहर और गांव के विकास की दूरी खत्म होगी. पार्षदों का कहना है कि सीवर और पेयजल की समस्या है, जिस पर काम होगा. हम लोग सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी ओर जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे. पार्षदों का अधिकारियों द्वारा फोन न उठाना घोर अनुशासनहीनता है. कल बैठक करके यह स्पष्ट करूंगा कि यदि आपने आज के बाद यदि पार्षदों का फोन नहीं उठाया, तो अधिकार क्षेत्र के तहत कड़ी कार्यवाही करेंगे. एक सप्ताह के अंदर जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी.

मिनी सदन की बैठक में खास: मिनी सदन की पहली विशेष बैठक में 550 करोड़ों रुपये के प्रस्ताव पेश किए गए. जिसमें 90 पुराने कामों के लिए 5-5 करोड़ रुपए की डिमांड शासन से की गई. जबकि, 10 नए वार्ड जो 84 गांव से टूटकर शहर में आने के बाद बने हैं. उनके विकास के लिए शासन से 10 करोड़ रुपए प्रति वार्ड के लिए मांगे गए हैं.नगर निकाय चुनाव के बाद यह पहली विशेष बैठक थी. इसमें सावन पर कावंड़ियों के लिए शहर में खाना, पेयजल, ठहरने, लाइटिंग और सफाई से संबंधित कुछ जरूरी फैसले लिए गए हैं. इसके साथ ही वाराणसी शहर के विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स और प्रपोजल्स को हरी झंडी दिखाई गई.
यह बैठक मैदागिन के टाउनहाल में हुई.

यह भी पढें: वाराणसी नगर निगम की विशेष बैठक आज, मिनी सदन में इन 15 प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.