ETV Bharat / state

देव दीपावलीः बिना मास्क के गंगा महाआरती में नहीं मिलेगा प्रवेश - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

30 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली पर होने वाली आरती में शामिल होने वाले सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के किसी को आरती स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा.

देव दीपावली पर आरती
देव दीपावली पर आरती
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:28 PM IST

वाराणसी: 30 नवम्बर को वाराणसी में गंगा तट पर देव दीपावली का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. काशी के गंगा घाटों पर आयोजित होने वाले सबसे बड़े पर्व देव दीपावली पर इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. इस दौरान सभी घाटों पर भव्य आयोजन होगा. रविवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा महाआरती करवाने वाली गंगा सेवा निधि की एक अहम बैठक हुई. इसमें महाआरती के आयोजन के संबंध में निर्णय लिया गया. साथ ही इस आरती में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के किसी को आरती स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा.

जानकारी देते सुरजीत कुमार सिंह.

21 अर्चक 42 रिद्धि सिद्धि के रूप में कन्याएं शामिल होंगी

महाआरती समिति के पदाधिकारियों के अनुसार इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली पर काशी आ रहे हैं. ऐसे में भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. महाआरती में 21 अर्चक 42 रिद्धि सिद्धि के रूप में कन्याएं शामिल होंगी. कोरोना काल में होने वाले इस पर्व में मास्क जरूरी कर दिया गया है. महाआरती में शामिल होने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

किसी भी व्यक्ति को महाआरती स्थल पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. महाआरती की बैरिकेडिंग के अंदर आने वाले लोगों के हाथ सेनेटाइज कराए जाएंगे. जिस व्यक्ति के पास मास्क नहीं होगा ,उसे संस्था मास्क उपलब्ध कराएगी. लोगों से अपील है कि वो मास्क पहन कर ही आएं.
सुरजीत कुमार सिंह, सचिव, गंगा सेवा निधि.

वाराणसी: 30 नवम्बर को वाराणसी में गंगा तट पर देव दीपावली का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. काशी के गंगा घाटों पर आयोजित होने वाले सबसे बड़े पर्व देव दीपावली पर इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. इस दौरान सभी घाटों पर भव्य आयोजन होगा. रविवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा महाआरती करवाने वाली गंगा सेवा निधि की एक अहम बैठक हुई. इसमें महाआरती के आयोजन के संबंध में निर्णय लिया गया. साथ ही इस आरती में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के किसी को आरती स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा.

जानकारी देते सुरजीत कुमार सिंह.

21 अर्चक 42 रिद्धि सिद्धि के रूप में कन्याएं शामिल होंगी

महाआरती समिति के पदाधिकारियों के अनुसार इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली पर काशी आ रहे हैं. ऐसे में भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. महाआरती में 21 अर्चक 42 रिद्धि सिद्धि के रूप में कन्याएं शामिल होंगी. कोरोना काल में होने वाले इस पर्व में मास्क जरूरी कर दिया गया है. महाआरती में शामिल होने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

किसी भी व्यक्ति को महाआरती स्थल पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. महाआरती की बैरिकेडिंग के अंदर आने वाले लोगों के हाथ सेनेटाइज कराए जाएंगे. जिस व्यक्ति के पास मास्क नहीं होगा ,उसे संस्था मास्क उपलब्ध कराएगी. लोगों से अपील है कि वो मास्क पहन कर ही आएं.
सुरजीत कुमार सिंह, सचिव, गंगा सेवा निधि.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.