ETV Bharat / state

सरकार की वादाखिलाफी से नाराज शहीद का परिवार, कहा- टूट चुकी है हिम्मत

14 फरवरी के दिन आतंकियों ने हिन्दुस्तान को कभी न भूलने वाला जख्म दे दिया. जो देशभर के लोगों के जेहन में अभी तक ताजा है. वहीं शहीद जवानों के परिवारिजन नाराज हैं और उनकी इस नाखुशी का कारण सरकार की वादाखिलाफी है. शहीद के पिता का कहना है कि उनके बेटे की शहादत के वक्त सरकारी अमले ने जो वादे किए वो सब ठंडे बस्ते में जाते दिख रहे हैं.

author img

By

Published : Feb 26, 2019, 10:53 PM IST

वाराणसी : 14 फरवरी 2019कोआतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को पूरा करते हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस को उड़ा दिया. इस हादसे में 40 जवानों ने अपनी शहादत दी जिसमें देश अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले जवान शहीद हुए.

शहीद जवानों में बनारस का लाल रमेश यादव भी था. रमेश यादव को दुनिया से गए 10 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है. जब रमेश शहीद हुए और उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिवार वालों ने बेटे की शहादत के बाद परिवार का ख्याल रखने के लिए सरकार से कुछ मांगें रखीं. सरकारी तंत्र ने शहीद रमेश यादव के परिवार को एक सादे कागज पर लिखित आश्वासन देकर उनकी सारी मांगों को जल्दपूरा करवाने की बात कही. इस पर परिवार मान गया, लेकिन अब शहीद हुए जवान रमेश यादव का परिवार सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है.

सरकारी वादा खिलाफी से नाराज परिवार

सरकारी वादाखिलाफी से गुस्सा परिवार

undefined

गुस्सा इस बात का भी है कि बातें बड़ी-बड़ी हुईं, लेकिन शहीद के घर के बाहर बन रहा शौचालय अब भी बनकर तैयार नहीं हो सका, क्योंकि सरकारी पैसे खत्म हो गए और रमेश के पिता ने अपनी जेब से मजदूरों को पैसा देकर काम रुकवा दिया. आज परिवार रमेश के जाने के बाद सरकार की तरफ से मुआवजे के 25 लाख रुपए तो पा चुका है, लेकिन अभी उन वादों के पूरा होने का इंतजार है जो रमेश के पार्थिव शरीर के घर पहुंचने के बाद तमाम मंत्रियों और अधिकारियों ने परिवार से किए थे.

चौबेपुर के तोफापुर गांव के रहने वाले रमेश यादव सीआरपीएफ में तैनात थे और 12 फरवरी को अपने घर से छुट्टियां खत्म कर जम्मू-कश्मीर अपनी ड्यूटी पर गए थे. इस दौरान पुलवामा में हुए आतंकी हमले में वह भी दुनिया से हमेशा के लिए चले गए. इसके बाद रमेश का परिवार अधर में है. रमेश की पत्नी रेनू, पिता श्याम नारायण हर कोई परेशान है. परेशानी इस बात की है कि सरकार ने हमें जो वादे रमेश के पार्थिव शरीर के सामने किए थे वह पूरे नहीं हो रहे हैं. रमेश के पिता इस बात से बेहद नाराज हैं कि जब रमेश की अंत्येष्टि के लिए हम घाट पर पहुंचे तो हमारे घर के बाहर बिजली का खंभा लगा कर लाइन खींच दी गई और हल्ला मचाया गया कि शहीद के परिवार को हर सुविधा दी जा रही है, लेकिन आज भी हम अंधेरे में हैं.

undefined


रमेश यादव के परिवार को दुख इस बात का भी है कि जब तक उनके शहीद बेटे की अंत्येष्टि नहीं हुई थी तब तक सरकार के तमाम मंत्री और अधिकारी उनको इस बात का भरोसा दिलाते रहे कि उनकी हर मांग पूरी होगी, लेकिन जब बेटे की अंत्येष्टि हो गई तो उसके बाद न कोई मंत्री आया न कोई अधिकारी. हालात यह हैं कि अब विपक्ष के कुछ नेता यहां पहुंचकर राजनीति जरूर कर रहे हैं. कुछ अन्य सोर्सेस से भी रमेश के परिवार को मदद मिल रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि सरकारी तंत्र शहीद रमेश यादव की अंत्येष्टि के बाद उसके परिवार को भूलता दिख रहा है, जिससे शहीद का परिवार नाराज है.

वाराणसी : 14 फरवरी 2019कोआतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को पूरा करते हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस को उड़ा दिया. इस हादसे में 40 जवानों ने अपनी शहादत दी जिसमें देश अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले जवान शहीद हुए.

शहीद जवानों में बनारस का लाल रमेश यादव भी था. रमेश यादव को दुनिया से गए 10 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है. जब रमेश शहीद हुए और उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिवार वालों ने बेटे की शहादत के बाद परिवार का ख्याल रखने के लिए सरकार से कुछ मांगें रखीं. सरकारी तंत्र ने शहीद रमेश यादव के परिवार को एक सादे कागज पर लिखित आश्वासन देकर उनकी सारी मांगों को जल्दपूरा करवाने की बात कही. इस पर परिवार मान गया, लेकिन अब शहीद हुए जवान रमेश यादव का परिवार सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है.

सरकारी वादा खिलाफी से नाराज परिवार

सरकारी वादाखिलाफी से गुस्सा परिवार

undefined

गुस्सा इस बात का भी है कि बातें बड़ी-बड़ी हुईं, लेकिन शहीद के घर के बाहर बन रहा शौचालय अब भी बनकर तैयार नहीं हो सका, क्योंकि सरकारी पैसे खत्म हो गए और रमेश के पिता ने अपनी जेब से मजदूरों को पैसा देकर काम रुकवा दिया. आज परिवार रमेश के जाने के बाद सरकार की तरफ से मुआवजे के 25 लाख रुपए तो पा चुका है, लेकिन अभी उन वादों के पूरा होने का इंतजार है जो रमेश के पार्थिव शरीर के घर पहुंचने के बाद तमाम मंत्रियों और अधिकारियों ने परिवार से किए थे.

चौबेपुर के तोफापुर गांव के रहने वाले रमेश यादव सीआरपीएफ में तैनात थे और 12 फरवरी को अपने घर से छुट्टियां खत्म कर जम्मू-कश्मीर अपनी ड्यूटी पर गए थे. इस दौरान पुलवामा में हुए आतंकी हमले में वह भी दुनिया से हमेशा के लिए चले गए. इसके बाद रमेश का परिवार अधर में है. रमेश की पत्नी रेनू, पिता श्याम नारायण हर कोई परेशान है. परेशानी इस बात की है कि सरकार ने हमें जो वादे रमेश के पार्थिव शरीर के सामने किए थे वह पूरे नहीं हो रहे हैं. रमेश के पिता इस बात से बेहद नाराज हैं कि जब रमेश की अंत्येष्टि के लिए हम घाट पर पहुंचे तो हमारे घर के बाहर बिजली का खंभा लगा कर लाइन खींच दी गई और हल्ला मचाया गया कि शहीद के परिवार को हर सुविधा दी जा रही है, लेकिन आज भी हम अंधेरे में हैं.

undefined


रमेश यादव के परिवार को दुख इस बात का भी है कि जब तक उनके शहीद बेटे की अंत्येष्टि नहीं हुई थी तब तक सरकार के तमाम मंत्री और अधिकारी उनको इस बात का भरोसा दिलाते रहे कि उनकी हर मांग पूरी होगी, लेकिन जब बेटे की अंत्येष्टि हो गई तो उसके बाद न कोई मंत्री आया न कोई अधिकारी. हालात यह हैं कि अब विपक्ष के कुछ नेता यहां पहुंचकर राजनीति जरूर कर रहे हैं. कुछ अन्य सोर्सेस से भी रमेश के परिवार को मदद मिल रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि सरकारी तंत्र शहीद रमेश यादव की अंत्येष्टि के बाद उसके परिवार को भूलता दिख रहा है, जिससे शहीद का परिवार नाराज है.

Intro:स्पेशल स्टोरी-

एंकर- वाराणसी: 14 फरवरी 2019 वह मनहूस दिन जिसने देश की कितनी मां की गोद सूनी कर दी कितने पिता से उनके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया कितनी सुहागिनों को विधवा कर दिया और कितने ही बच्चों को अनाथ बना दिया यह वह मनहूस दिन था जिस दिन आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को पूरा करते हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस को ही उड़ा दिया इस हादसे में 40 जवानों ने अपनी शहादत दी जिसमें देश अलग अलग हिस्सों में रहने वाले जवान शहीद हुए इन जवानों में बनारस का लाल रमेश यादव भी था आज रमेश यादव को दुनिया से गए 10 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया जब रमेश शहीद हुए और उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिवार वालों ने बेटे की शहादत के बाद परिवार का ख्याल रखने के लिए सरकार से कुछ मांगे रखी इन मांगों में कुछ ऐसी बड़ी मांग नहीं थी जिसको शायद सरकार पूरा ना कर सके खैर उस वक्त सरकारी तंत्र ने अपना दिमाग लगाया और शहीद रमेश यादव के परिवार को एक सादे कागज पर लिखित आश्वासन देकर उनकी सारी मांगों को पूरा कर शहीद जवान रमेश यादव की अंत्येष्टि जल्द करवाने की बात कही जिस पर परिवार मान गया लेकिन आज दुख इस बात का है कि शहीद हुए जवान रमेश यादव का परिवार सरकार की वादाखिलाफी से नाराज हैं गुस्सा इस बात का भी है की बातें बड़े-बड़े हुए लेकिन महज शहीद के घर के बाहर बन रहा शौचालय भी अब तक बनकर तैयार नहीं हो सका क्योंकि सरकारी पैसे खत्म हो गए और रमेश के पिता ने अपनी जेब से मजदूरों का पेमेंट देकर काम रुकवा दिया आज परिवार रमेश के जाने के बाद सरकार की तरफ से मुआवजे के 25 लाख रुपए तो पा चुका है लेकिन अभी उन वादों के पूरा होने का इंतजार है जो रमेश के पार्थिव शरीर के घर पहुंचने के बाद तमाम मंत्रियों और अधिकारियों ने रमेश के परिवार से किए थे.


Body:वीओ-01 चौबेपुर के तोफापुर गांव के रहने वाले रमेश यादव सीआरपीएफ में तैनात थे और 12 फरवरी को अपने घर से छुट्टियां खत्म कर जम्मू कश्मीर अपनी ड्यूटी पर गए थे इस दौरान पुलवामा में हुए आतंकी हमले में वह भी दुनिया से हमेशा के लिए चले गए जिसके बाद रमेश का परिवार अधर में है रमेश की पत्नी रेनू पिता श्याम नारायण हर कोई परेशान है परेशानी इस बात की कि सरकार हमें जो वादे रमेश के पार्थिव शरीर के सामने किए थे वह पूरे नहीं हो रहे हैं रमेश के पिता इस बात से बेहद नाराज हैं कि जब रमेश की अंत्येष्टि के लिए हम घाट पर पहुंचे तो हमारे घर के बाहर बिजली का खंभा लगा कर लाइन खींच दी गई और हल्ला मचाया गया कि शहीद के परिवार को हर सुविधा दी जा रही है आज भी हम अंधेरे में है सच्चाई यह है कि शौचालय बनाने के लिए गरीब परिवारों को जो 12000 रुपये मिल रहे हैं वही पैसे हमको भी मिले हम शहीद के परिवार से हैं हमारे बेटे ने शहादत दी है तो क्या 12000 रूपय में ही हमारे भी घर के बाहर शौचालय बन पाएगा 17000 रूपय का सिर्फ सामान आया है कल साढ़े छह हजार रुपए मजदूरों को मजदूरी देकर काम बंद करवा दिया, क्योंकि पैसे खत्म हो चुके हैं रमेश के पिता का कहना है कि बहुत बड़ी बड़ी बातें की हैं. प्रचार किया जा रहा है कि रमेश यादव के परिवार को हर सुविधा दी जा रही है लेकिन सच में कुछ नहीं हो रहा सिर्फ 25 लाख रूपये मुआवजे की धनराशि बैंक खाते में आई है लेकिन और जो सुविधाएं देने की बात तमाम मंत्रियों और अधिकारियों ने की थी वह अब तक नहीं मिलती दिख रही हैं.

बाईट- श्याम नारायण यादव, शहीद जवान रमेश यादव के पिता


Conclusion:वीओ-02 रमेश यादव के परिवार को दुख इस बात का भी है कि जब तक उनके शहीद बेटे की अंत्येष्टि नहीं हुई थी तब तक सरकार के तमाम मंत्री और अधिकारी उनको इस बात का भरोसा दिलाते रहे कि उनकी हर मांग पूरी होगी लेकिन जब बेटे की अंत्येष्टि हो गई तो उसके बाद ना कोई मंत्री आया ना कोई अधिकारी हालात यह हैं कि अब विपक्ष के कुछ नेता यहां पहुंचकर राजनीति जरूर कर रहे हैं कुछ अन्य सोर्सेस से भी रमेश के परिवार को मदद मिल रही है लेकिन सच्चाई यह है कि सरकारी तंत्र शहीद रमेश यादव की अंत्येष्टि के बाद उसके परिवार को भूलता दिख रहा है. जिससे शहीद का परिवार नाराज है.

बाईट- नरसिंह यादव, इंटरनेशनल रेसलर

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.