ETV Bharat / state

काशी की बेटियां अब छुड़ाएंगी शोहदों के छक्के - मिशन शक्ति

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत वाराणसी जिले में 15 दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे. इस शिविर के दौरान छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप मजबूत बनाने के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई.

छात्राओं ने सीखे मार्शल आर्ट के गुण
छात्राओं ने सीखे मार्शल आर्ट के गुण
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:56 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की तरफ से 'मिशन शक्ति' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 15 दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक छात्राओं को शारीरिक और मानसिक तौर मजबूत बनाने के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई.

आत्मनिर्भर बनेगी छात्राएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति टीएन सिंह ने बताया कि सेल्फ डिफेंस को लेकर छात्राओं को जागरूक करने के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें विश्वविद्यालय और उससे संबंधित महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई.

ऑनलाइन दी गई ट्रेनिंग
कुलपति ने बताया कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिमिटेड छात्राओं ने हिस्सा लिया. जो छात्राएं शिविर में हिस्सा नहीं ले सकीं, उन्हें ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई. वहीं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाली छात्राओं ने कहा कि, आज समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा बढ़ती जा रही है, ऐसे में इस मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर उन्होंने आत्मरक्षा के गुर सीखे.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की तरफ से 'मिशन शक्ति' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 15 दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक छात्राओं को शारीरिक और मानसिक तौर मजबूत बनाने के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई.

आत्मनिर्भर बनेगी छात्राएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति टीएन सिंह ने बताया कि सेल्फ डिफेंस को लेकर छात्राओं को जागरूक करने के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें विश्वविद्यालय और उससे संबंधित महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई.

ऑनलाइन दी गई ट्रेनिंग
कुलपति ने बताया कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिमिटेड छात्राओं ने हिस्सा लिया. जो छात्राएं शिविर में हिस्सा नहीं ले सकीं, उन्हें ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई. वहीं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाली छात्राओं ने कहा कि, आज समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा बढ़ती जा रही है, ऐसे में इस मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर उन्होंने आत्मरक्षा के गुर सीखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.