ETV Bharat / state

वाराणसी में विवाहिता ने डेढ़ साल की मासूम का गला घोंटकर की खुदकुशी

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित नेवादा सुंदरपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने डेढ़ साल की बच्ची का गला घोंटकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है.

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:07 PM IST

दहेज का दानव
दहेज का दानव

वाराणसीः जिले के भेलूपुर में एक महिला ने डेढ़ साल की मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद खुदकुशी कर ली. परिजनों ने खुदकुशी करने की जानकारी पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट का दरवाजा तोड़ कर महिला का शव फांसी के फंदे से नीचे उतारा. वहीं बेड पर पड़ी मासूम बच्ची को ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वाराणसी के भेलूपुर थाना इलाके के सुंदरपुर नेवादा में 30 साल की उन्नति नाम की महिला ने दो बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद फांसी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी सुबह परिजनों को जब हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गया. कमरा का दरवाजा अंदर से बंद था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर बंद गेट को तोड़ने हुए महिला को पंखें से उतारा.

महिला ने की खुदकुशी
महिला ने की खुदकुशी

उन्नति की शादी 2017 में चुनार में हुआ था. उन्नति के पति दिल्ली एयरपोर्ट पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. जिससे उनकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी थी. उन्नति के पिता की घटना की जानकारी मिलने पर वो वाराणसी आए. उन्होंने उन्नति को दहेज प्रताड़ना का शिकार बताया. पिता ने कहा कि उसकी बेटी और नतिनी को मार दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्नति के पति पहले संविदा पर कार्यरत थे. इसी बीच जब से वो परमानेंट हो गए, तब से घर में झगड़ा शुरू हो गया. शादी के बाद 2 साल तक बिटिया मेरे साथ रहती थी. इन लोगों ने सामाजिक दबाव बनाकर बिटिया की विदाई करा ली. विदाई के 2 महीने बाद फिर से लोगों की फरमाइश से शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें- पत्नी दहेज नहीं लाई तो दोस्तों से कराया दुष्कर्म, बंधक बनाकर महिला से कई बार गैंगरेप

पिता दिनेश सिंह ने पूरे मामले को दहेज उत्पीड़न का बताते हुए भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में सास-ससुर और पति पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पूरे मामले में भेलूपुर इंस्पेक्टर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसीः जिले के भेलूपुर में एक महिला ने डेढ़ साल की मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद खुदकुशी कर ली. परिजनों ने खुदकुशी करने की जानकारी पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट का दरवाजा तोड़ कर महिला का शव फांसी के फंदे से नीचे उतारा. वहीं बेड पर पड़ी मासूम बच्ची को ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वाराणसी के भेलूपुर थाना इलाके के सुंदरपुर नेवादा में 30 साल की उन्नति नाम की महिला ने दो बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद फांसी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी सुबह परिजनों को जब हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गया. कमरा का दरवाजा अंदर से बंद था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर बंद गेट को तोड़ने हुए महिला को पंखें से उतारा.

महिला ने की खुदकुशी
महिला ने की खुदकुशी

उन्नति की शादी 2017 में चुनार में हुआ था. उन्नति के पति दिल्ली एयरपोर्ट पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. जिससे उनकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी थी. उन्नति के पिता की घटना की जानकारी मिलने पर वो वाराणसी आए. उन्होंने उन्नति को दहेज प्रताड़ना का शिकार बताया. पिता ने कहा कि उसकी बेटी और नतिनी को मार दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्नति के पति पहले संविदा पर कार्यरत थे. इसी बीच जब से वो परमानेंट हो गए, तब से घर में झगड़ा शुरू हो गया. शादी के बाद 2 साल तक बिटिया मेरे साथ रहती थी. इन लोगों ने सामाजिक दबाव बनाकर बिटिया की विदाई करा ली. विदाई के 2 महीने बाद फिर से लोगों की फरमाइश से शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें- पत्नी दहेज नहीं लाई तो दोस्तों से कराया दुष्कर्म, बंधक बनाकर महिला से कई बार गैंगरेप

पिता दिनेश सिंह ने पूरे मामले को दहेज उत्पीड़न का बताते हुए भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में सास-ससुर और पति पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पूरे मामले में भेलूपुर इंस्पेक्टर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.