ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के कॉलेज में विवाहिता ने लगाई फांसी, CCTV में दौड़ते दिखे पति-बच्चे

वाराणसी जिले से सनसनीखेज मामला सामना आया है. जहां कॉलेज में पति के साथ कैंटीन संचालित करने वाली 4 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. फिलहाल मामला आर्थिक तंगी का बताया जा रहा है. वहीं, कॉलेज सपा के पूर्व मंत्री का है.

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 6:50 AM IST

सीसीटीवी.
सीसीटीवी.

वाराणसी: जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित निजी एक कॉलेज में विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. विवाहिता अपने पति और 4 बच्चों के साथ कॉलेज परिसर के अंदर बने कैंटीन में ही रहती थी. फांसी लगाने की खबर पति ने 112 नंबर पर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं, कॉलेज में लगे सीसीटीवी में पति एवं बच्चों को दौड़ कर कमरे की और भागते देखा गया है. गौरतलब है कि ये कॉलेज सपा के पूर्व मंत्री का बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जिला के औराई थाना क्षेत्र के अहिमनपुर निवासी श्याम मोदनवाल की शादी 12 वर्ष पूर्व भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के रेनू मोदनवाल से हुई थी. दोनों पति-पत्नी अपने 4 बच्चों को लेकर वाराणसी के चोलापुर गहनी स्थित कॉलेज में कैंटीन संचालन का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि कोरोना काल से ही परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पति श्याम मोदनवाल कैंटीन चलाने के बाद शाम के समय ठेला लगाकर सब्जी बेचने का भी काम करता था. रविवार की रात पत्नी अपने पति और बच्चों से अलग होकर फंदे के सहारे फांसी पर झूल गई. पति ने पत्नी के फांसी लगाई जाने की सूचना डायल 112 पर दिया. डायल 112 ने मौके पर पहुंच घटना की सूचना चौकी प्रभारी मुर्दहा पंकज सिंह को दिया. वहीं, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद चोलापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुर्दहा चौकी इंचार्ज पंकज सिंह ने बताया कि कैंटीन में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बच्चे और पति एक साथ दौड़ कर कमरे में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फुटेज की भी जांच की जा रही है. विवाहिता के परिजनों को भी मौत की सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी किसी के ऊपर अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है. प्रथम दृष्टया मामला आर्थिक तंगी का बताया जा रहा है. बरहाल चोलापुर के तेजतर्रार दरोगा पंकज सिंह के द्वारा गहनता से पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतक रेनू के 4 बच्चों में सबसे बड़ी बेटी का उम्र 9 वर्ष है. दूसरे, तीसरे और चौथे बच्चे की उम्र क्रमश: 7, 4 और 2 वर्ष है.

इसे भी पढे़ं- संदिग्ध हालात में फांसी पर झूलता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

वाराणसी: जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित निजी एक कॉलेज में विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. विवाहिता अपने पति और 4 बच्चों के साथ कॉलेज परिसर के अंदर बने कैंटीन में ही रहती थी. फांसी लगाने की खबर पति ने 112 नंबर पर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं, कॉलेज में लगे सीसीटीवी में पति एवं बच्चों को दौड़ कर कमरे की और भागते देखा गया है. गौरतलब है कि ये कॉलेज सपा के पूर्व मंत्री का बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जिला के औराई थाना क्षेत्र के अहिमनपुर निवासी श्याम मोदनवाल की शादी 12 वर्ष पूर्व भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के रेनू मोदनवाल से हुई थी. दोनों पति-पत्नी अपने 4 बच्चों को लेकर वाराणसी के चोलापुर गहनी स्थित कॉलेज में कैंटीन संचालन का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि कोरोना काल से ही परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पति श्याम मोदनवाल कैंटीन चलाने के बाद शाम के समय ठेला लगाकर सब्जी बेचने का भी काम करता था. रविवार की रात पत्नी अपने पति और बच्चों से अलग होकर फंदे के सहारे फांसी पर झूल गई. पति ने पत्नी के फांसी लगाई जाने की सूचना डायल 112 पर दिया. डायल 112 ने मौके पर पहुंच घटना की सूचना चौकी प्रभारी मुर्दहा पंकज सिंह को दिया. वहीं, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद चोलापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुर्दहा चौकी इंचार्ज पंकज सिंह ने बताया कि कैंटीन में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बच्चे और पति एक साथ दौड़ कर कमरे में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फुटेज की भी जांच की जा रही है. विवाहिता के परिजनों को भी मौत की सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी किसी के ऊपर अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है. प्रथम दृष्टया मामला आर्थिक तंगी का बताया जा रहा है. बरहाल चोलापुर के तेजतर्रार दरोगा पंकज सिंह के द्वारा गहनता से पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतक रेनू के 4 बच्चों में सबसे बड़ी बेटी का उम्र 9 वर्ष है. दूसरे, तीसरे और चौथे बच्चे की उम्र क्रमश: 7, 4 और 2 वर्ष है.

इसे भी पढे़ं- संदिग्ध हालात में फांसी पर झूलता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.