वाराणसी : धर्मनगरी काशी में अपने इष्ट देव भगवान महादेव के बारात में हर कोई शामिल होना चाहता है. ऐसे में शिव की नगरी में विदेशी सैलानी भी महादेव के बारात में भक्ति गानों पर झूमते नजर आए. वाराणसी में कई स्थानों से शिव बारात निकाली जाती है.
हर शिव बारात का अपना-अपना महत्व होता है. मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव की शादी माता पार्वती से हुई थी. ऐसे में जब बनारस के तिलभांडेश्वर मंदिर से भगवान शिव की बारात निकली तो मस्तक पर त्रिपुंड लगाएं विदेशी सैलानी भी भक्ति गानों पर जमकर थिरकते नजर आए.
वहीं श्रद्धालु नेहा ने बताया कि उन्हें शिव बारात का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बारात में कोई जाति धर्म नहीं होता है. हर समुदाय के लोग भगवान शिव के बारात में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं.