वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में त्योहारों की धूम अलग ही देखने को मिलती है. धर्म की इस नगरी में बात चाहे जिस भी देवी देवता की हो, यहां सबकी पूजा उतनी ही श्रद्धा से होती है. शनिवार से शुरू हो रहे भारतीय नव वर्ष की शुरुआत मां दुर्गा के स्वरूपों के पूजन अर्चन के साथ होगी.
चैत्र नवरात्र को लेकर काशी के गली नुक्कड़ों पर फूल-मालाओं की दुकानें सज कर तैयार हैं. गुड़हल, गुलाब, बेला, केदार या किसी भी फूल का नाम ले लीजिए. मां को अर्पण करने के लिए इन सभी की मालायें और लाल रंग की चुनरी काशी में सड़कों के किनारे लगी दुकानों को सुसज्जित कर रही हैं. भक्तों की भीड़ फूल-मालाओं को लेने के लिए उमड़ती दिखाई दे रही है.
वही मंदिरों में मां की मूरत को लाल चुनरी से सजा दिया गया है. अब इंतजार है तो बस कल की सुबह का , जब लाखों श्रद्धालुओं को भीड़ मां दुर्गा के आशीर्वाद के लिए मंदिरों में उमड़ पड़ेगी. शनिवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र में भी मां के दस रूपों की पूजा की जाएगी, जो आने वाले दस दिनों तक चलेगी. चैत्र नवरात्र की महिमा भी आश्विन मास में होने वाले नवरात्र से कम नहीं है.