ETV Bharat / state

मां दुर्गा के स्वागत को सजकर तैयार हुई काशी, बाजारों में दिख रही रौनक

काशी में शनिवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं. शहर के सभी गली और नुक्कड़ों पर फूल-मालाओं की दुकानें सजकर तैयार हैं. मंदिरों में भी मां की मूर्तियों को लाल चुनरी से सजा दिया गया है. कल से दस दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र के दौरान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी.

गली नुक्कड़ों पर सजीं फूल मालाओं की दुकानें
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 9:49 PM IST

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में त्योहारों की धूम अलग ही देखने को मिलती है. धर्म की इस नगरी में बात चाहे जिस भी देवी देवता की हो, यहां सबकी पूजा उतनी ही श्रद्धा से होती है. शनिवार से शुरू हो रहे भारतीय नव वर्ष की शुरुआत मां दुर्गा के स्वरूपों के पूजन अर्चन के साथ होगी.

गली नुक्कड़ों पर सजीं फूल मालाओं की दुकानें

चैत्र नवरात्र को लेकर काशी के गली नुक्कड़ों पर फूल-मालाओं की दुकानें सज कर तैयार हैं. गुड़हल, गुलाब, बेला, केदार या किसी भी फूल का नाम ले लीजिए. मां को अर्पण करने के लिए इन सभी की मालायें और लाल रंग की चुनरी काशी में सड़कों के किनारे लगी दुकानों को सुसज्जित कर रही हैं. भक्तों की भीड़ फूल-मालाओं को लेने के लिए उमड़ती दिखाई दे रही है.

वही मंदिरों में मां की मूरत को लाल चुनरी से सजा दिया गया है. अब इंतजार है तो बस कल की सुबह का , जब लाखों श्रद्धालुओं को भीड़ मां दुर्गा के आशीर्वाद के लिए मंदिरों में उमड़ पड़ेगी. शनिवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र में भी मां के दस रूपों की पूजा की जाएगी, जो आने वाले दस दिनों तक चलेगी. चैत्र नवरात्र की महिमा भी आश्विन मास में होने वाले नवरात्र से कम नहीं है.

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में त्योहारों की धूम अलग ही देखने को मिलती है. धर्म की इस नगरी में बात चाहे जिस भी देवी देवता की हो, यहां सबकी पूजा उतनी ही श्रद्धा से होती है. शनिवार से शुरू हो रहे भारतीय नव वर्ष की शुरुआत मां दुर्गा के स्वरूपों के पूजन अर्चन के साथ होगी.

गली नुक्कड़ों पर सजीं फूल मालाओं की दुकानें

चैत्र नवरात्र को लेकर काशी के गली नुक्कड़ों पर फूल-मालाओं की दुकानें सज कर तैयार हैं. गुड़हल, गुलाब, बेला, केदार या किसी भी फूल का नाम ले लीजिए. मां को अर्पण करने के लिए इन सभी की मालायें और लाल रंग की चुनरी काशी में सड़कों के किनारे लगी दुकानों को सुसज्जित कर रही हैं. भक्तों की भीड़ फूल-मालाओं को लेने के लिए उमड़ती दिखाई दे रही है.

वही मंदिरों में मां की मूरत को लाल चुनरी से सजा दिया गया है. अब इंतजार है तो बस कल की सुबह का , जब लाखों श्रद्धालुओं को भीड़ मां दुर्गा के आशीर्वाद के लिए मंदिरों में उमड़ पड़ेगी. शनिवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र में भी मां के दस रूपों की पूजा की जाएगी, जो आने वाले दस दिनों तक चलेगी. चैत्र नवरात्र की महिमा भी आश्विन मास में होने वाले नवरात्र से कम नहीं है.

Intro:वाराणसी। बनारस में त्योहारों की धूम अलग ही देखने को मिलती है। धर्म की इस नगरी में बात चाहे जिस भी देवी देवता की हो, महादेव की ये नगरी उतनी ही श्रद्धा से सबको पूजती है। शनिवार से शुरू हो रहे भारतीय नव वर्ष की शुरुआत मां दुर्गा के स्वरूपों के पूजन अर्चन के साथ होगी। चैत्र नवरात्र की तैयारियां काशी में पूरी हो चुकी हैं। काशी की हर गली हर नुक्कड़ पर फूल मालाओं से सजी दुकाने देखते ही बनती हैं।


Body:VO 1:- गुड़हल,गुलाब,बेला, केदार या किसी भी फूल का नाम लें लिया जाए माँ को अर्पण करने के लिए इन सभी की मालाये और लाल रंग की चुनरी काशी में सड़कों किनारे लगी दुकानों को सुसज्जित कर रही हैं। भक्तो की भीड़ फूल मालाओं को लेने के लिए उमड़ती दिख रही हैं। तो वही मंदिरों में मां की मूरत को लाल चुनरी से सजा दिया गया हैं। काशी में अब इंतज़ार है तो बस भोर होने का जिसके साथ ही लाखो श्रद्धालुओं को भीड़ माँ दुर्गा के आशीर्वाद के लिए मंदिरों में उमड़ पड़ेगी।


वॉक थ्रू :- अर्निमा द्विवेदी


Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.