ETV Bharat / state

वाराणसीः कोरोना के 161 नए मरीज मिले, कई प्राइवेट अस्पतालों को मिली इलाज की अनुमति

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:25 AM IST

यूपी के वाराणसी जिले में सोमवार 161 नए कोरोना मरीज सामने आए. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं सोमवार को डीएम ने कुछ नए प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना जांच और भर्ती करने की अनुमति दे दी.

वाराणसी जिले में सोमवार 161 नए कोरोना मरीज सामने आए.
वाराणसी जिले में सोमवार 161 नए कोरोना मरीज सामने आए.

वाराणसी: जिले में कोविड-19 की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आए कोविड-19 के 2053 सैंपल रिजल्ट में 161 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिले में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

सोमवार को जिले में कोरोना से 175 मरीज ठीक हुए हैं. वाराणसी में पॉजिटिव मरीजों आंकड़ा बढ़कर 4716 हो गया है. जिनमें से अब तक 2930 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 85 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब जिले में 1701 केस एक्टिव हैं.

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक वाराणसी में 69104 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. जिनमें से 59802 लोगों के रिजल्ट मिल चुके हैं, जबकि लगभग 8400 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. टोटल लिए गए सैंपल में अब तक 55093 निगेटिव और 4716 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

वहीं डीएम ने सोमवार को कोविड-19 की जांच के लिए कुछ और प्राइवेट अस्पतालों को भी परमिशन दे दी. इनमें एंटीजन टेस्ट इनडोर मरीजों के निशुल्क जांच की सुविधा की परमिशन भी दी है. इनमें आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज, जीवी मेडिटेक सूर्या हॉस्पिटल महमूरगंज, शुभम हॉस्पिटल मकबूल आलम रोड ककरमत्ता डीएलडब्लू रोड, न्यूरो सिटी हॉस्पिटल अशोक नगर पांडेपुर, गैलेक्सी हॉस्पिटल महमूरगंज, ओरियाना हॉस्पिटल रविंद्रपुरी को प्रदान की गई है.

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी वाराणसी ने जिले में संचालित होने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों को उनके खर्च पर सरकारी निर्धारित रेट पर भर्ती करने और उनका इलाज करने की भी परमिशन दी है. जिनमें हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 200 बेड, मेडविन हॉस्पिटल मैदागिन को 60 बेड, अपेक्स हॉस्पिटल भिखारीपुर को 40 बेड, सारनाथ स्थित मेरिडियन हॉस्पिटल को 30 बेड, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल से संबंध होटल गुप्ता इन नदेसर को 48 बेड, लक्ष्मी मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर मलदहिया को 50 बेड, सूर्योदय हॉस्पिटल भोजुबीर को 40 बेड बेड की स्वीकृति प्रदान की गई है.

यहां पर L1, L2, L3 के मरीज भर्ती किए जा सकते हैं. वहीं जिलाधिकारी वाराणसी में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों तक आइवरमेकटिन दवा निःशुल्क पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग की 102 टीमों का भी गठन किया है. आपूर्ति विभाग सिविल डिफेंस के साथ ही उत्तर रेलवे और स्कूल भी जरूरतमंदों तक अब यह दवा पहुंचाएंगे.

वाराणसी: जिले में कोविड-19 की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आए कोविड-19 के 2053 सैंपल रिजल्ट में 161 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिले में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

सोमवार को जिले में कोरोना से 175 मरीज ठीक हुए हैं. वाराणसी में पॉजिटिव मरीजों आंकड़ा बढ़कर 4716 हो गया है. जिनमें से अब तक 2930 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 85 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब जिले में 1701 केस एक्टिव हैं.

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक वाराणसी में 69104 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. जिनमें से 59802 लोगों के रिजल्ट मिल चुके हैं, जबकि लगभग 8400 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. टोटल लिए गए सैंपल में अब तक 55093 निगेटिव और 4716 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

वहीं डीएम ने सोमवार को कोविड-19 की जांच के लिए कुछ और प्राइवेट अस्पतालों को भी परमिशन दे दी. इनमें एंटीजन टेस्ट इनडोर मरीजों के निशुल्क जांच की सुविधा की परमिशन भी दी है. इनमें आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज, जीवी मेडिटेक सूर्या हॉस्पिटल महमूरगंज, शुभम हॉस्पिटल मकबूल आलम रोड ककरमत्ता डीएलडब्लू रोड, न्यूरो सिटी हॉस्पिटल अशोक नगर पांडेपुर, गैलेक्सी हॉस्पिटल महमूरगंज, ओरियाना हॉस्पिटल रविंद्रपुरी को प्रदान की गई है.

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी वाराणसी ने जिले में संचालित होने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों को उनके खर्च पर सरकारी निर्धारित रेट पर भर्ती करने और उनका इलाज करने की भी परमिशन दी है. जिनमें हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 200 बेड, मेडविन हॉस्पिटल मैदागिन को 60 बेड, अपेक्स हॉस्पिटल भिखारीपुर को 40 बेड, सारनाथ स्थित मेरिडियन हॉस्पिटल को 30 बेड, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल से संबंध होटल गुप्ता इन नदेसर को 48 बेड, लक्ष्मी मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर मलदहिया को 50 बेड, सूर्योदय हॉस्पिटल भोजुबीर को 40 बेड बेड की स्वीकृति प्रदान की गई है.

यहां पर L1, L2, L3 के मरीज भर्ती किए जा सकते हैं. वहीं जिलाधिकारी वाराणसी में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों तक आइवरमेकटिन दवा निःशुल्क पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग की 102 टीमों का भी गठन किया है. आपूर्ति विभाग सिविल डिफेंस के साथ ही उत्तर रेलवे और स्कूल भी जरूरतमंदों तक अब यह दवा पहुंचाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.