वाराणसी: CAA और NRC को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. लोग पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लोग जख्मी भी हो रहे हैं. इन सबके बीच वाराणसी में दो दिन पहले हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान कई लोग घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं.
लगातार उपद्रवियों की हो रही गिरफ्तारी
- अब पुलिस उपद्रवियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है.
- लगातार गिरफ्तारियों का दौर जारी है.
- पुलिस की तरफ से सीएए और एनआरसी को लेकर उड़ रही अफवाहों को साफ करने के लिए अब पांप्लेट भी बांटे जा रहे हैं.
- वाराणसी में पुलिस की तरफ से अब तक 6000 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है.
- इनमें कुछ लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने की भी तैयारी है.
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी के भड़कावे में न आएं. अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से युवकों को भड़काऊ भाषण और सोशल मीडिया के माध्यम से भड़का रहे हैं. ऐसे व्यक्तियों को पुलिस चिन्हित कर रही है. हालांकि दो दिन बाद रविवार को इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- प्रदेश के लोगों को विपक्ष ने सोशल मीडिया पर भड़काया: दिनेश शर्मा
पुलिस ने किसी भी तरह की कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली बात कही जाने पर तत्काल मोबाइल नंबर 7839857011 पर सूचना देने की अपील की है. सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाने की भी बात पुलिस कह रही है.
अब तक जनपद में 10 मुकदमे पंजीकृत कर 91 नामजद व्यक्तियों में से 73 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. 6000 अज्ञात लोगों की फोटो, वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से पहचान कराई जा रही है. पहचान के बाद उनको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी