वाराणसी: देश के विभिन्न राज्यों से ट्रेन से आ रहे प्रवासियों की भारी मात्रा को देखते हुए शानिवार से मंडुआडीह रेलवे स्टेशन को भी ट्रेन का अराइवल सेंटर बनाया गया है. इसके लिये जिले के आलाधिकारियों ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण भी किया गया.
बता दें कि मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे, प्रशासनिक अधिकारियों, मेडिकल टीम, कर्मचारी की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई हैं. साथ ही एक या दो दिन में यात्रियों को स्टेशन उतारा जाएगा. फिर पूरे 24 घंटे ये व्यवस्था लागू की जाएगी. इससे वाराणसी में आने वाले यात्रियों की संख्या डेढ़ गुना तक हो जाएगी.
की जा रही पर्याप्त व्यवस्था
बता दें कि अभी तक प्रतिदिन आने वाली ट्रेन की संख्या 10-11 तक पहुंच रही थी. इसके साथ बीच में स्टॉपेज लेने वाली ट्रेन भी बहुत हैं, जिससे यात्री उतरते हैं. साथ ही इसके लिए पर्याप्त वाटर टैंकर, टेंट, बस आदि की व्यवस्था भी की जा रही है.
बाहर से आने वाले श्रमिकों की रोज बढ़ रही संख्या
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में श्रमिकों के आने की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है, जिसके कारण बसों का प्रबंधन करने के साथ-साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि जनपद के यात्री अब स्टेशन से अपने गांव या शहर के मोहल्ले तक खुद यात्रा करें. इसके लिए विक्रम टेम्पो चालू करा कर इनकी संख्या दोनों स्टेशन से और बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें: गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 21 हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार, सभी बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू
छोटे वाहनों से घर जा सकेंगे श्रमिक
डीएम ने बताया कि टेम्पो, यात्रियों की मैजिक गाड़ी, छोटी प्राइवेट स्कूल वैन जो भी वाहन मालिक इस काम के लिए स्टेशन पर लगाना चाहें, वे SP ट्रैफिक, CO ट्रैफिक या ARTO से संपर्क कर सकते हैं. यह उन वाहन स्वामियों के लिए भी कुछ मजदूरी कमाने का अच्छा मौका है. कुछ निजी बस भी दूसरे जनपदों को भेजने के लिए ARTO के माध्यम से किराये पर ली जा रही हैं.