वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में 57 वर्षीय व्यक्ति अब्दुल हाफिज की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर लगते ही परिवार और बुनकर कमेटी में शोक की लहर दौड़ पड़ी. हरसोस गांव निवासी अब्दुल हाफिज रविवार को अपने पुस्तैनी जमीन पर चारदीवारी करवा रहे थे. उनके चचेरे भाई रफीक ने जमीन में अपना हिस्सा बताते हुए विरोध किया. दोनों की जमीन को लेकर कहासुनी हो गई. दूसरे पक्ष की तरफ से आए 7 लोगों ने अब्दुल और उसकी पत्नी अफसाना पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया.
हमले में अब्दुल हाफिज गम्भीर घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के रफीक और हासिम भी मारपीट में घायल हो गए. सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां उन तीनों का अलग-अलग इलाज चल रहा था. सोमवार को इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती अब्दुल हाफिज की मौत हो गयी. घटना की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं बुनकर संगठनों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी.
मृतक अब्दुल हाफिज पेशे से बुनकर व बुनकर कमेटी के अध्यक्ष बताये जा रहे हैं. मृतक के 7 बच्चे हैं. अब्दुल हाफिज की मौत के बाद जंसा पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस सम्बंध में एसओ जंसा सतीश सिंह ने कहा कि मारपीट करने वाले 7 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.