वाराणसी: जिले के लंका थाना अंतर्गत विशाल पांडेय नाम के युवक द्वारा मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद में अपने समर्थकों के साथ दर्शन करने जाने को लेकर ट्वीट किया गया था. इस ट्वीट में पीएमओ सहित आला अधिकारियों को टैग किया गया था. इस ट्वीट के बाद पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया.
लंका थाना क्षेत्र के गंगोत्री विहार निवासी विशाल पांडेय द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद में अपने 100 समर्थकों के साथ दर्शन करने जाने को लेकर पीएमओ सहित आलाधिकारियों को ट्वीट किया गया था. विशाल के इस ट्वीट के बाद लंका इंस्पेक्टर भारत भूषण ने विशाल को मंगलवार सुबह उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया.
गंगोत्री विहार निवासी विशाल पाण्डेय ने सोमवार शाम 4.43 बजे पर अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. विशाल ने अपने ट्वीट में लिखा था 'आज मैं 100 लोगों के साथ विश्वनाथ धाम जाऊंगा और ज्ञानवापी मस्जिद भी जाऊंगा और मैं प्रशासन को पहले बता दे रहा हूं कि कुछ होने पर दोषी न माने लंका थाना के अंतर्गत'.
विशाल ने इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वाराणसी पुलिस, एडीजी जोन, आईजी रेंज वाराणसी को टैग किया था, जिसके बाद आला अधिकारियों ने मामले की संज्ञान लेते हुए विशाल को गिरफ्तार कर लिया.
क्षेत्राधिकारी सुधीर जायसवाल ने बताया कि विशाल पांडेय नामक युवक जो अपने आप को बागेश्वरी इंटर कॉलेज का छात्र बता रहा है और कांग्रेस पार्टी का सदस्य बता रहा है. उसने अपने ट्विटर अकाउंट से पीएमओ सहित आला अधिकारियों को ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक है. इस संबंध में उससे पूछताछ हो रही है, जो जानकारी आएगी उसके बाद विधि कार्ववाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर व्याख्यानमाला का किया गया आयोजन