वाराणसीः कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है. लोग ढिलाई न बरतें इस उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वाराणसी जिले के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी क्षेत्र के कपसेठी बाजार में भी शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. एनडीआरएफ के डीआईजी आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए. उन्हें समझाया गया, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.
लगाएं मास्क, धोएं हाथ
एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को समझाया कि सार्वजनिक स्थल पर एक दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखें और मास्क जरूर लगाएं. बार-बार हाथ धोते रहें. लोगों को बताया गया कि यदि आप एहतियात बरतेंगे तो यह बीमारी आपके पास नहीं आ सकेगी. एनडीआरएफ की टीम में संतोष कुमार राय, मनोज कुमार ,धनंजय मौर्या ,विनोद कुमार सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे.