वाराणसी: भले ही सुबह का मौसम कुछ राहत भरा हो लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान से आग बरसना शुरू हो जाती है. ऐसे में भीषण गर्मी से मनुष्य सहित अन्य जीव-जंतु भी परेशान हैं. वहीं वर्षा के लिए भगवान इंद्र को खुश करने के खातिर सोमवार को वाराणसी के तुलसी घाट पर शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने मां गंगा की गोद में खड़े होकर शहनाई बजाई.
- पूरे देश में भीषण गर्मी से परेशान हैं लोग.
- काशी में मौसम की बेरुखी का आलम यह है कि लोगों ने वर्षा के देव भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए तमाम कोशिशें शुरु कर दी है.
- ऐसे में वाराणसी के शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने शहनाई बजाकर भगवान इंद्र को प्रसन्न करने की कोशिश की.
- वाराणसी के तुलसी घाट पर पूरे विधि-विधान से मां गंगा का पूजन कर दुग्धाभिषेक भी किया.
- शहनाई की धुन में बजाया मल्हार राग.
- उनका विश्वास है कि मल्हार राग सुनकर भगवान इंद्र प्रसन्न होंगे और गर्मी से निजात मिलेगी.
जिस तरह पूरे भारत में गर्मी का प्रकोप है. मनुष्य सहित जीव-जंतु भी इससे ग्रसित हैं ऐसे में आज हम लोगों ने काशी के तुलसी घाट पर मां गंगा की गोद में भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए राग मल्हार की धुन में शहनाई बजाई. जिससे भगवान इंद्र प्रसन्न हो और हम लोगों को इस गर्मी के प्रकोप से राहत दें.
महेंद्र प्रसन्ना, शहनाई वादक