ETV Bharat / state

वाराणसी में 14 मई से होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, तैयारियां पूरी

वाराणसी जिले में 14 मई को मदरसा बोर्ड के परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इन परीक्षा केंन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जाएगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 13, 2022, 10:14 PM IST

वाराणसी : जिले में 14 मई को मदरसा बोर्ड के परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. परीक्षा को लेकर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनपद में लगभग 3,497 विद्यार्थी 14 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. इन परीक्षा केंन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जाएगी, ताकि पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराया जा सके.

परीक्षा में 56 मदरसों के 3,497 छात्र-छात्राएं 14 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षा 2 पालियों में सुबह 8:00 से 11:00 और दिन में 2:00 से 5:00 तक संपन्न होगी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे से केंद्रों की निगरानी की जाएगी. साथ ही सभी केंद्रों को यह निर्देश दिए गए हैं किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी, इसके अलावा जो विद्यार्थी जिस मदरसे में पढ़ रहे हैं, किसी अन्य केंद्र पर उनकी परीक्षा संपन्न होगी.

ये हैं परीक्षा केंद्र :

  • मदनपुरा स्थित मदरसा जामिया रहमानिया.
  • बजरडीहा स्थित मदरसा हनफिया गौसिया.
  • रसूलपुर स्थित मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम.
  • जैतपुरा स्थित मदरसा मतउल उलूम.
  • डिहोरी महाल स्थित मदरसा तालीमाते अरबी निसवां.
  • कमलगढहा स्थित मदरसा जामिया अरबिया मतलउल उलूम.
  • बड़ागांव स्थित मदरसा कुँआर के मदरसा खातून मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज.
  • रेवड़ीतालाब स्थित मदरसा जामिया फ़ारुकिया.
  • लोहता स्थित मदरसा रजाए मुस्तफ़ा.
  • लोहता स्थित मदरसा फैज़ुल उलूम.
  • दीनदासपुर जंसा स्थित मदरसा दारुल उलूम.
  • अनेई स्थित मदरसा अरबिया गौसिया कॉलेज.
  • पीलीकोठी स्थित मदरसा मजहरुल उलूम.
  • मदनपुरा स्थित जामिया इस्लामिया.

इसे पढ़ें- सीएम योगी बोले- गरीबों को छेड़ना नहीं, माफिया को छोड़ना नहीं

वाराणसी : जिले में 14 मई को मदरसा बोर्ड के परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. परीक्षा को लेकर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनपद में लगभग 3,497 विद्यार्थी 14 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. इन परीक्षा केंन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जाएगी, ताकि पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराया जा सके.

परीक्षा में 56 मदरसों के 3,497 छात्र-छात्राएं 14 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षा 2 पालियों में सुबह 8:00 से 11:00 और दिन में 2:00 से 5:00 तक संपन्न होगी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे से केंद्रों की निगरानी की जाएगी. साथ ही सभी केंद्रों को यह निर्देश दिए गए हैं किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी, इसके अलावा जो विद्यार्थी जिस मदरसे में पढ़ रहे हैं, किसी अन्य केंद्र पर उनकी परीक्षा संपन्न होगी.

ये हैं परीक्षा केंद्र :

  • मदनपुरा स्थित मदरसा जामिया रहमानिया.
  • बजरडीहा स्थित मदरसा हनफिया गौसिया.
  • रसूलपुर स्थित मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम.
  • जैतपुरा स्थित मदरसा मतउल उलूम.
  • डिहोरी महाल स्थित मदरसा तालीमाते अरबी निसवां.
  • कमलगढहा स्थित मदरसा जामिया अरबिया मतलउल उलूम.
  • बड़ागांव स्थित मदरसा कुँआर के मदरसा खातून मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज.
  • रेवड़ीतालाब स्थित मदरसा जामिया फ़ारुकिया.
  • लोहता स्थित मदरसा रजाए मुस्तफ़ा.
  • लोहता स्थित मदरसा फैज़ुल उलूम.
  • दीनदासपुर जंसा स्थित मदरसा दारुल उलूम.
  • अनेई स्थित मदरसा अरबिया गौसिया कॉलेज.
  • पीलीकोठी स्थित मदरसा मजहरुल उलूम.
  • मदनपुरा स्थित जामिया इस्लामिया.

इसे पढ़ें- सीएम योगी बोले- गरीबों को छेड़ना नहीं, माफिया को छोड़ना नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.