वाराणसी: भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी. धमेख स्तूप पर भगवान बुद्ध की जीवन यात्रा को लाइट एंड साउंड शो के जरिए दिखाने की तैयारी है. हाल ही में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने एक महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के निर्देश दिए थे. साल 2016 में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है. 7 करोड़ रुपये से ऊपर की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को 2017 तक पूर्ण करने का लक्ष्य था, लेकिन इसके पूरे होने में कई अड़चनें आती रही हैं.
शो के वॉइस ओवर रिकॉर्ड के लिए लगातार तीन साल से अभिनेता अमिताभ बच्चन से बातचीत जारी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उनसे बात नहीं बन पा रही थी. अब ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने 20 से 24 अक्टूबर के बीच अमिताभ बच्चन यहां चलने वाले लाइट एंड साउंड शो में अपनी दमदार आवाज में वॉइस ओवर रिकॉर्ड करेंगे. अमिताभ बच्चन अपनी आवाज के जरिए भगवान बुद्ध की जीवनी से लोगों को अवगत कराएंगे.
सात करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपये की लागत से सारनाथ के खंडहर परिसर में 2016 में लाइट एंड साउंड शो का काम शुरू हुआ था. कार्यदायी एजेंसी लोक निर्माण विभाग इस काम को कछुए की गति से आगे बढ़ा रहा था. पर्यटकों तक भगवान बुद्ध के जीवन के उद्देश्य और उनके जीवन यात्रा को हाईटेक तकनीक से पहुंचाने की कवायद के तहत लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की जानी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों इन सारी चीजों को दुरुस्त कर जल्द इसकी शुरुआत करने के निर्देश दिए थे. चार सालों से बंद पड़ा यह प्रोजेक्ट इस महीने के अंत तक पूर्ण होकर शुरू हो जाएगा.
पर्यटन अधिकारी की मानें तो लाइट एंड साउंड शो हिंदी और अंग्रेजी भाषा में फिलहाल संचालित किया जाएगा. 45 मिनट के इस शो में पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. एक बार में 200 पर्यटक इस शो का आनंद ले सकेंगे. पूरा प्रोजेक्ट यहां पर स्थित धमेख स्तूप पर चलेगा. इसका ट्रायल हो चुका है.