वाराणसी : गुरुवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत अभियान सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन का जिले में लाइव प्रसारण किया गया. यह लाइव प्रसारण चौकाघाट स्थित गिरिजा देवी संकुल में किया गया.
इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों ने पीएम मोदी को देखा व सुना. बता दें कि किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हमारी प्राकृतिक खेती की हमारे यहां प्राचीन पद्धति प्रचलित रही है. प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि 'बैक टू बेसिक-बैक टू नेचर' की ओर हमें चलना होगा.
प्राकृतिक खेती किए जाने से भूमि की गुणवत्ता व उर्वरा शक्ति तो बढ़ेगी ही, साथ ही मानव स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा. कहा कि इसके लिए दुनिया में बहुत बड़ा बाजार भी है. कहा कि प्राकृतिक खेती में लागत कम है और गुणवत्तापूर्ण अन्न का उत्पादन भी होता है. इस दिशा में हमें आगे बढ़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 17 दिसंबर को वाराणसी में होगा महापौर परिषद सम्मेलन, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जनवरी 2020 में कानपुर में गो आधारित खेती पर सेमिनार किया गया था. साथ ही काशी के सभी विकास खंडों में भी इसकी शुरूआत की गई है.
कम लागत में किसान की आय बढ़ाकर किसान को सुखी व समृद्धिशाली बनाने का प्रयास है. इसके साथ ही प्रकृति व जल के संरक्षण का भी प्रयास है. मानव स्वास्थ्य के लिए गुणकारी अन्न पैदाकर करने की दिशा में यह राष्ट्रीय सेमिनार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप