ETV Bharat / state

काम न आया विधायक का रुतबा, उनकी इंस्पेक्टर पत्नी पर एसपी ने की कार्रवाई

इंस्पेक्टर वंदना सिंह चंदौली आगमन के साथ ही चर्चा में रही हैं. ये सेवापुरी के अपना दल विधायक नील रतन सिंह नीलू की पत्नी हैं. शहाबगंज थाना से पहले सकलडीहा में तैनाती के दौरान भी इन पर कई गंभीर आरोप लगे.

गश्त की बजाय थाने में यह करतीं मिलीं विधायक की इंस्पेक्टर पत्नी
गश्त की बजाय थाने में यह करतीं मिलीं विधायक की इंस्पेक्टर पत्नी
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 2:28 PM IST

चंदौली : अपने काम से ज्यादा कारनामों को लेकर चर्चा ने रहने वाली महिला इंस्पेक्टर वंदना सिंह पर एसपी ने कार्रवाई की है. एसपी अमित कुमार ने शहाबगंज थाने के दौरे के दौरान प्रभारी वंदना सिंह को कुछ ऐसा करते पाया कि उन्हें तुरंत लाइन हाजिर कर दिया.


दरअसल, इंस्पेक्टर वंदना सिंह चंदौली आगमन के साथ ही चर्चा में रही हैं. ये सेवापुरी के अपना दल विधायक नील रतन सिंह नीलू की पत्नी हैं. शहाबगंज थाना से पहले सकलडीहा में तैनाती के दौरान भी इन पर कई गंभीर आरोप लगे.

अधिवक्ताओं ने इनके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया था. यही नहीं, इनकी कार्यप्रणाली से नाराज सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी एसपी से शिकायत करते हुए इन्हें हटाने की मांग की थी. लेकिन सत्तासीन विधायक की पत्नी और राजनीति में ऊंची पहुंच के चलते इनके खिलाफ महकमे ने कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें : 'जबरन रिटायर्ड IPS' ने खुद को सूचना आयुक्त पद के लिए बताया सबसे योग्य, वेतन मांगा सिर्फ ₹1


कुछ माह बाद इन्हें शहाबगंज थाने की कमान सौंपी गई लेकिन विवादों से नाता यहां भी नहीं छूटा. शहाबगंज में तैनाती होते ही इनके कारनामों की फ़ोटो खिंचने पर पत्रकारों से विवाद हो गया. इनके दुर्व्यवहार से आहत पत्रकार धरने पर भी बैठ गए थे. आलाधिकारियों के मान-मनौवल के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान सजाति प्रत्याशी के विपक्षी के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई को लेकर चर्चा में आईं. भीड़ में हूटर बजाते घुस गईं और लाठी चार्ज कर दिया.

बहरहाल एसपी चंदौली ने खुद इनकी लारपवाही पकड़ी तो तत्काल लाइन हाजिर कर दिया. रात्रि गश्त की बजाय कमरे में आराम फरमाती मिलीं. यहीं नहीं, सेट पर गस्त की बात कहते हुए कप्तान को गुमराह करने का भी प्रयास किया लेकिन निरीक्षण में पोल खुल गयी.

चंदौली : अपने काम से ज्यादा कारनामों को लेकर चर्चा ने रहने वाली महिला इंस्पेक्टर वंदना सिंह पर एसपी ने कार्रवाई की है. एसपी अमित कुमार ने शहाबगंज थाने के दौरे के दौरान प्रभारी वंदना सिंह को कुछ ऐसा करते पाया कि उन्हें तुरंत लाइन हाजिर कर दिया.


दरअसल, इंस्पेक्टर वंदना सिंह चंदौली आगमन के साथ ही चर्चा में रही हैं. ये सेवापुरी के अपना दल विधायक नील रतन सिंह नीलू की पत्नी हैं. शहाबगंज थाना से पहले सकलडीहा में तैनाती के दौरान भी इन पर कई गंभीर आरोप लगे.

अधिवक्ताओं ने इनके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया था. यही नहीं, इनकी कार्यप्रणाली से नाराज सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी एसपी से शिकायत करते हुए इन्हें हटाने की मांग की थी. लेकिन सत्तासीन विधायक की पत्नी और राजनीति में ऊंची पहुंच के चलते इनके खिलाफ महकमे ने कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें : 'जबरन रिटायर्ड IPS' ने खुद को सूचना आयुक्त पद के लिए बताया सबसे योग्य, वेतन मांगा सिर्फ ₹1


कुछ माह बाद इन्हें शहाबगंज थाने की कमान सौंपी गई लेकिन विवादों से नाता यहां भी नहीं छूटा. शहाबगंज में तैनाती होते ही इनके कारनामों की फ़ोटो खिंचने पर पत्रकारों से विवाद हो गया. इनके दुर्व्यवहार से आहत पत्रकार धरने पर भी बैठ गए थे. आलाधिकारियों के मान-मनौवल के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान सजाति प्रत्याशी के विपक्षी के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई को लेकर चर्चा में आईं. भीड़ में हूटर बजाते घुस गईं और लाठी चार्ज कर दिया.

बहरहाल एसपी चंदौली ने खुद इनकी लारपवाही पकड़ी तो तत्काल लाइन हाजिर कर दिया. रात्रि गश्त की बजाय कमरे में आराम फरमाती मिलीं. यहीं नहीं, सेट पर गस्त की बात कहते हुए कप्तान को गुमराह करने का भी प्रयास किया लेकिन निरीक्षण में पोल खुल गयी.

Last Updated : Jun 13, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.