ETV Bharat / state

बनारस में G-20 सम्मेलन के विदेशी मेहमानों का स्वागत करेंगे खास एलईडी स्क्रीन - smarat led board

वाराणसी में G-20 सम्मेलन हिस्सा लेने आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए नगर निगम खास इंतजाम कर रहा है. नगर निगम शहर में विभिन्न जगह एलईडी स्क्रीन लगाकर मेहमानों का स्वागत करेगा.

वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने
वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:39 PM IST

वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने दी जानकारी.

वाराणसी: वाराणसी में G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. पहली बैठक अप्रैल में और दूसरी बैठक जून और अंतिम दौर की तीसरी बैठक अगस्त माह में प्रस्तावित है. वाराणसी स्मार्ट सिटी में कुल 6 बैठकें होनी है. जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में जुट गया है. इसी के तहत नगर निगम एलईडी स्क्रीन से विदेशी मेहमानों का स्वागत करने की योजना बनाई है.

विदेशी मेहमानों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए हो रही तैयारी: वाराणसी में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां आने वाले पर्यटकों को तमाम दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. सही तरीके से रास्ते की जानकारी न होने की वजह से पर्यटकों को समस्याएं होती हैं. शहर में गाड़ियों को पार्क कहां करें, कैसे करें और पार्किंग स्थल की सुविधा कहां उपलब्ध है. यह जानकारियां भी पर्यटकों को सही समय पर नहीं मिल पाती है. जिसके कारण वह अक्सर भटकते रहते हैं. ऐसी स्थिति में वाराणसी नगर निगम G-20 सम्मेलन के बजट के जरिए इन पर्यटकों की परेशानी को दूर करने की प्लानिंग कर रहा है.


एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के मेहमानों का होगा स्वागत: वाराणसी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन वाले रास्तों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर भी ऐसे लगभग 2 दर्जन से ज्यादा एलइडी बोर्ड इंस्टॉल किए जा रहे हैं. जिनका इस्तेमाल G-20 सम्मेलन में लोगों के साथ ही आने वाले मेहमानों का स्वागत वेलकम मैसेज लिखकर किया जाएगा. बाद में इन एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल पर्यटकों की सुविधा के लिए किया जाएगा. जैसे कि पर्यटक स्थल की दूरी, शहर में पार्किंग स्पॉट और अन्य संबंधित जानकारियों इन एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी.

14 एलईडी स्क्रीन लगेंगे : वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि अभी 14 एलईडी स्क्रीन को G-20 सम्मेलन से पहले बनारस के अलग-अलग हिस्सों में लगाया जाएगा. जिस पर अभी से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके बाद इनका इस्तेमाल पर्यटकों सहित पब्लिक इंटरेस्ट में किया जाएगा. पब्लिक इंटरेस्ट में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स से जुड़ी जानकारी और इससे संबंधित भुगतान की अंतिम तिथि और तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारियां बोर्ड के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं जाएंगी. जिससे लोग इन योजनाओं का लाभ विभाग में पहुंचकर ले सकें. इसके अलावा नगर निगम का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए इन वायरलेस स्मार्ट बोर्ड का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए भी किया जाएगा. ताकि विज्ञापन क्रियान्वयन करके नगर निगम के रेवेन्यू को बढ़ाया जा सके.

यह भी पढे़ं-अमेरिका की इस तकनीक पर वाराणसी में बनने जा रही सड़कें, न फिसलेंगी गाड़ियां, न आएगा कोई क्रैक

वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने दी जानकारी.

वाराणसी: वाराणसी में G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. पहली बैठक अप्रैल में और दूसरी बैठक जून और अंतिम दौर की तीसरी बैठक अगस्त माह में प्रस्तावित है. वाराणसी स्मार्ट सिटी में कुल 6 बैठकें होनी है. जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में जुट गया है. इसी के तहत नगर निगम एलईडी स्क्रीन से विदेशी मेहमानों का स्वागत करने की योजना बनाई है.

विदेशी मेहमानों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए हो रही तैयारी: वाराणसी में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां आने वाले पर्यटकों को तमाम दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. सही तरीके से रास्ते की जानकारी न होने की वजह से पर्यटकों को समस्याएं होती हैं. शहर में गाड़ियों को पार्क कहां करें, कैसे करें और पार्किंग स्थल की सुविधा कहां उपलब्ध है. यह जानकारियां भी पर्यटकों को सही समय पर नहीं मिल पाती है. जिसके कारण वह अक्सर भटकते रहते हैं. ऐसी स्थिति में वाराणसी नगर निगम G-20 सम्मेलन के बजट के जरिए इन पर्यटकों की परेशानी को दूर करने की प्लानिंग कर रहा है.


एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के मेहमानों का होगा स्वागत: वाराणसी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन वाले रास्तों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर भी ऐसे लगभग 2 दर्जन से ज्यादा एलइडी बोर्ड इंस्टॉल किए जा रहे हैं. जिनका इस्तेमाल G-20 सम्मेलन में लोगों के साथ ही आने वाले मेहमानों का स्वागत वेलकम मैसेज लिखकर किया जाएगा. बाद में इन एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल पर्यटकों की सुविधा के लिए किया जाएगा. जैसे कि पर्यटक स्थल की दूरी, शहर में पार्किंग स्पॉट और अन्य संबंधित जानकारियों इन एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी.

14 एलईडी स्क्रीन लगेंगे : वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि अभी 14 एलईडी स्क्रीन को G-20 सम्मेलन से पहले बनारस के अलग-अलग हिस्सों में लगाया जाएगा. जिस पर अभी से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके बाद इनका इस्तेमाल पर्यटकों सहित पब्लिक इंटरेस्ट में किया जाएगा. पब्लिक इंटरेस्ट में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स से जुड़ी जानकारी और इससे संबंधित भुगतान की अंतिम तिथि और तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारियां बोर्ड के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं जाएंगी. जिससे लोग इन योजनाओं का लाभ विभाग में पहुंचकर ले सकें. इसके अलावा नगर निगम का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए इन वायरलेस स्मार्ट बोर्ड का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए भी किया जाएगा. ताकि विज्ञापन क्रियान्वयन करके नगर निगम के रेवेन्यू को बढ़ाया जा सके.

यह भी पढे़ं-अमेरिका की इस तकनीक पर वाराणसी में बनने जा रही सड़कें, न फिसलेंगी गाड़ियां, न आएगा कोई क्रैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.