ETV Bharat / state

Dev Deepawali 2022: सात नवंबर को काशी की धरती पर अवतरित होंगी मां गंगा, जानिए कैसे - Ganga Avartan Katha at Chet Singh Ghat

वाराणसी में सात नवंबर को पर्यटन विभाग पहली बार काशी में 20 लेजर प्रोजेक्टर के द्वारा 3D प्रोजेक्शन मेपिंग शो कराने जा रहा है.यह पूरा शो लगभग 18 मिनट का होगा, इसमें गीत संगीत की खास प्रस्तुति दी जाएगी.

ETV BHARAT
3D प्रोजेक्शन मेपिंग शो
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 4:46 PM IST

वाराणसी: देव दीपावली (7 नवंबर) पर काशी की धरती पर जहां एक और देवता विराजमान होंगे, तो वहीं दूसरी ओर मां गंगा का अवतरण होगा. इस देव दीपावली पर पहली बार पहली बार काशी में मां गंगा के अवतरण की कथा को चित्रित किया जाएगा. चंद्राकार घाटों पर मौजूद लाखों देशी और विदेशी पर्यटकों को मां गंगा के अवतरण की पौराणिक कथा बताई जाएगी. खास बात यह होगी कि मां गंगा की अवतरण गाथा को लेजर लाइट के द्वारा दर्शाया जाएगा, इसके साथ ही यहां मौजूद लोग अपने आप को कथा में एक पात्र के रूप में पाएंगे.


काशी में देव दीपावली का त्यौहार बेहद भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इसको लेकर सभी विभागों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इन्ही तैयारियों के क्रम में देव दीपावली पर गंगा की लहरों पर पहली बार प्रोजेक्शन वर्क का प्रयोग होगा. इसके तहत गंगा अवतरण की गाथा को गंगा की लहरों के समक्ष दिखाया जाएगा. वाराणसी के चेत सिंह घाट पर अवतरण गाथा का आयोजन होगा. यहां लेजर शो के जरिए शिव भजन व गाथा को परिलक्षित किया जाएगा.

घाट पर लेजर लाइट शो की होती तैयारियां
घाट पर लेजर लाइट शो की होती तैयारियां
लेजर शो
लेजर शो

इस बारे में पर्यटन उप निदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटन विभाग पहली बार काशी में 20 लेजर प्रोजेक्टर के द्वारा 3D प्रोजेक्शन मेपिंग शो कराने जा रहा है. चेत सिंह घाट की दीवारों पर यह शो दिखाया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस झांकी में पात्रों के साथ विशेष रूप से डिजाइन सुर-संगीत को ऐसे तैयार किया जा रहा है, जिससे वहां मौजूद दर्शकों खुद को भी इस कहानी का हिस्सा मानने लगे.

जानकारी देती संवाददाता प्रतिमा तिवारी
लेजर शो के जरिए शिव स्त्रोत की होगी प्रस्तुति: उन्होंने बताया कि इस काम का टेंडर दिल्ली की मॉडर्न स्टेज नामक कंपनी को दिया गया है.जो गंगा अवतरण के साथ शिव स्त्रोत को भी लेजर शो के जरिए प्रस्तुत करेंगी. यह पूरा शो लगभग 18 मिनट का होगा, जिसमें गीत संगीत की खासा प्रस्तुति होगी. जो लोगो को खूब पसंद आएगा.पहले विश्वनाथ धाम पर होना था शो: उन्होंने बताया कि पहले यह शो विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर दिखाए जाने की योजना थी. हालांकि गंगा में बढ़े जलस्तर के कारण शो गंगा किनारे नहीं हो पा रहा है. चूंकि, विश्वनाथ धाम की दीवारें छोटी है इसलिए इस शो का आयोजन चेत सिंह घाट पर किया जा रहा है. तैयारियाों की शुरुआत हो गई है, पर्यटन विभाग की पूरी कोशिश है कि आने वाले पर्यटकों के लिए यह देव दीपावली एक ऐतिहासिक देव दीपावली बने.

वाराणसी: देव दीपावली (7 नवंबर) पर काशी की धरती पर जहां एक और देवता विराजमान होंगे, तो वहीं दूसरी ओर मां गंगा का अवतरण होगा. इस देव दीपावली पर पहली बार पहली बार काशी में मां गंगा के अवतरण की कथा को चित्रित किया जाएगा. चंद्राकार घाटों पर मौजूद लाखों देशी और विदेशी पर्यटकों को मां गंगा के अवतरण की पौराणिक कथा बताई जाएगी. खास बात यह होगी कि मां गंगा की अवतरण गाथा को लेजर लाइट के द्वारा दर्शाया जाएगा, इसके साथ ही यहां मौजूद लोग अपने आप को कथा में एक पात्र के रूप में पाएंगे.


काशी में देव दीपावली का त्यौहार बेहद भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इसको लेकर सभी विभागों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इन्ही तैयारियों के क्रम में देव दीपावली पर गंगा की लहरों पर पहली बार प्रोजेक्शन वर्क का प्रयोग होगा. इसके तहत गंगा अवतरण की गाथा को गंगा की लहरों के समक्ष दिखाया जाएगा. वाराणसी के चेत सिंह घाट पर अवतरण गाथा का आयोजन होगा. यहां लेजर शो के जरिए शिव भजन व गाथा को परिलक्षित किया जाएगा.

घाट पर लेजर लाइट शो की होती तैयारियां
घाट पर लेजर लाइट शो की होती तैयारियां
लेजर शो
लेजर शो

इस बारे में पर्यटन उप निदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटन विभाग पहली बार काशी में 20 लेजर प्रोजेक्टर के द्वारा 3D प्रोजेक्शन मेपिंग शो कराने जा रहा है. चेत सिंह घाट की दीवारों पर यह शो दिखाया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस झांकी में पात्रों के साथ विशेष रूप से डिजाइन सुर-संगीत को ऐसे तैयार किया जा रहा है, जिससे वहां मौजूद दर्शकों खुद को भी इस कहानी का हिस्सा मानने लगे.

जानकारी देती संवाददाता प्रतिमा तिवारी
लेजर शो के जरिए शिव स्त्रोत की होगी प्रस्तुति: उन्होंने बताया कि इस काम का टेंडर दिल्ली की मॉडर्न स्टेज नामक कंपनी को दिया गया है.जो गंगा अवतरण के साथ शिव स्त्रोत को भी लेजर शो के जरिए प्रस्तुत करेंगी. यह पूरा शो लगभग 18 मिनट का होगा, जिसमें गीत संगीत की खासा प्रस्तुति होगी. जो लोगो को खूब पसंद आएगा.पहले विश्वनाथ धाम पर होना था शो: उन्होंने बताया कि पहले यह शो विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर दिखाए जाने की योजना थी. हालांकि गंगा में बढ़े जलस्तर के कारण शो गंगा किनारे नहीं हो पा रहा है. चूंकि, विश्वनाथ धाम की दीवारें छोटी है इसलिए इस शो का आयोजन चेत सिंह घाट पर किया जा रहा है. तैयारियाों की शुरुआत हो गई है, पर्यटन विभाग की पूरी कोशिश है कि आने वाले पर्यटकों के लिए यह देव दीपावली एक ऐतिहासिक देव दीपावली बने.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.