ETV Bharat / state

Varanasi News: छत गिरने से दो लोगों की मौत के बाद मकान मालिक परिवार सहित फरार, जांच में मकान अवैध - जिलाधिकारी वाराणसी

Varanasi News: शहर में निर्माणधीन छत गिरने से दो मजदूरों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पीड़ित परिवारों को दो- दो लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की थी. वहीं, जांच में सामने आया है कि पूरा मकान ही अवैध तरीके से बनवाया गया है.

जिलाधिकारी वाराणसी
जिलाधिकारी वाराणसी
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:15 PM IST

वाराणसी: कहते हैं जब कोई घटना घटित हो जाती है तब प्रशासन और शासन की नींद टूटती है. वाराणसी में बुधवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान के चौथे तल से नीचे गिर कर दो मजदूरों की मौत हो गई. मामले को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया. सीएम ने जिला अधिकारी को पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है. इस पूरे मकान की जांच पड़ताल के साथ ही इसकी वैधता का पता लगाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. लेकिन इस मकान में रहने वाले 30 लोगों का परिवार लापता है.

दरअसल, बुधवार की शाम पांडेयपुर पंचकोशी मार्ग पर रिटायर्ड रेलवे कर्मी रामलाल के मकान के चौथे फ्लोर पर नए कमरों का निर्माण चल रहा था. इस दौरान ढलाई करने के बाद उस पर दीवार उठाने की कवायद की जा रही थी. जिसमें कांशीराम आवास के दिलीप जायसवाल और छोटू लगे हुए थे. इस दौरान एक हिस्सा बैठने के साथ ही दीवार गिरने की वजह से दोनों मजदूर 3 फ्लोर नीचे आ गिरे और दोनों की मौत हो गई थी. सूचना पाकर घर के लोग वहां से भाग निकले और पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी. आसपास के लोगों ने दोनों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया था. जहां डॉक्टरों ने दोनों ही मजदूरों को मृत घोषित कर दिया था. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची थी. इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अधिकारी ने देर रात तक इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करते रहे.

जिलाधिकारी वाराणसी यस राजलिंगम का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में दोषी मकान मालिक है. क्योंकि हादसा होने के बाद न उनके द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया न ही पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए. इस मामले में पूरा परिवार ही लापता है. उन्होंने कहा कि पूरे मकान की जांच करवाई जा रही है. अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि मकान का नक्शा वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से अप्रूव ही नहीं करवाया गया है. इसलिए पूरा मकान ही अवैध तरीके से बनवाया गया है. वाराणसी विकास प्राधिकरण से इस पर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Varanasi News: निर्माणाधीन छत ढहने से दो मजदूरों की मौत, सीएम ने दो-दो लाख मुआवजे का एलान किया

वाराणसी: कहते हैं जब कोई घटना घटित हो जाती है तब प्रशासन और शासन की नींद टूटती है. वाराणसी में बुधवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान के चौथे तल से नीचे गिर कर दो मजदूरों की मौत हो गई. मामले को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया. सीएम ने जिला अधिकारी को पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है. इस पूरे मकान की जांच पड़ताल के साथ ही इसकी वैधता का पता लगाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. लेकिन इस मकान में रहने वाले 30 लोगों का परिवार लापता है.

दरअसल, बुधवार की शाम पांडेयपुर पंचकोशी मार्ग पर रिटायर्ड रेलवे कर्मी रामलाल के मकान के चौथे फ्लोर पर नए कमरों का निर्माण चल रहा था. इस दौरान ढलाई करने के बाद उस पर दीवार उठाने की कवायद की जा रही थी. जिसमें कांशीराम आवास के दिलीप जायसवाल और छोटू लगे हुए थे. इस दौरान एक हिस्सा बैठने के साथ ही दीवार गिरने की वजह से दोनों मजदूर 3 फ्लोर नीचे आ गिरे और दोनों की मौत हो गई थी. सूचना पाकर घर के लोग वहां से भाग निकले और पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी. आसपास के लोगों ने दोनों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया था. जहां डॉक्टरों ने दोनों ही मजदूरों को मृत घोषित कर दिया था. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची थी. इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अधिकारी ने देर रात तक इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करते रहे.

जिलाधिकारी वाराणसी यस राजलिंगम का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में दोषी मकान मालिक है. क्योंकि हादसा होने के बाद न उनके द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया न ही पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए. इस मामले में पूरा परिवार ही लापता है. उन्होंने कहा कि पूरे मकान की जांच करवाई जा रही है. अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि मकान का नक्शा वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से अप्रूव ही नहीं करवाया गया है. इसलिए पूरा मकान ही अवैध तरीके से बनवाया गया है. वाराणसी विकास प्राधिकरण से इस पर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Varanasi News: निर्माणाधीन छत ढहने से दो मजदूरों की मौत, सीएम ने दो-दो लाख मुआवजे का एलान किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.