ETV Bharat / state

पैतृक आवास पर मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्य तिथि

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:45 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्य तिथि आज पूर देश मना रहा है. इसी क्रम में उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान लोग शास्त्रीजी के आवास पर पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

शास्त्री जी की 55वीं पुण्य तिथि
शास्त्री जी की 55वीं पुण्य तिथि

वाराणसीः पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सोमवार को 55वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसी क्रम में उनके पैतृक आवास रामनगर में भी एक समारोह आयोजित किया गया. पैतृक आवास पर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक कार्यालय एवं जन जागरण समिति के सहयोग से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्य तिथि.

18 महीनों का था कार्यकाल
क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी एवं प्रभारी लाल बहादुर स्मृति भवन संग्रहालय के डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि आज हम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मना रहे हैं. लाल बहादुर शास्त्री का 18 महीनों का कार्यकाल देश के इतिहास में स्वर्णिम कार्यकाल माना जा सकता है. लाल बहादुर शास्त्री ने जवानों और किसानों में जोश भरने के लिए 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया. आज हम ऐसे लाल बहादुर शास्त्री को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बखूबी निभाते थे जिम्मेदारी
सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री की सादगी का अंदाजा आप उनके पैतृक आवास को देखकर लगा सकते हैं. प्रधानमंत्री रहते हुए भी उनका घर उसी तरह है, जैसा पहले था. वह अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभाते थे. लाल बहादुर शास्त्री का एक संस्मरण याद करते हुए उन्होंने बताया कि रेल मंत्री रहते हुए एक्सीडेंट होने पर उन्होंने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

वाराणसीः पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सोमवार को 55वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसी क्रम में उनके पैतृक आवास रामनगर में भी एक समारोह आयोजित किया गया. पैतृक आवास पर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक कार्यालय एवं जन जागरण समिति के सहयोग से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्य तिथि.

18 महीनों का था कार्यकाल
क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी एवं प्रभारी लाल बहादुर स्मृति भवन संग्रहालय के डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि आज हम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मना रहे हैं. लाल बहादुर शास्त्री का 18 महीनों का कार्यकाल देश के इतिहास में स्वर्णिम कार्यकाल माना जा सकता है. लाल बहादुर शास्त्री ने जवानों और किसानों में जोश भरने के लिए 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया. आज हम ऐसे लाल बहादुर शास्त्री को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बखूबी निभाते थे जिम्मेदारी
सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री की सादगी का अंदाजा आप उनके पैतृक आवास को देखकर लगा सकते हैं. प्रधानमंत्री रहते हुए भी उनका घर उसी तरह है, जैसा पहले था. वह अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभाते थे. लाल बहादुर शास्त्री का एक संस्मरण याद करते हुए उन्होंने बताया कि रेल मंत्री रहते हुए एक्सीडेंट होने पर उन्होंने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.