वाराणसी: कोविड-19 का कहर जारी है. इसकी चपेट में मंत्री से लेकर अभिनेता और कई बड़े नामचीन कलाकार भी आए हैं, लेकिन अब कोरोना का संक्रमण शाही परिवारों तक पहुंचने लगा है. काशी के रामनगर किले में रहने वाले कुंवर अनंत नारायण की कोविड-19 रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें वाराणसी प्रशासन की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है.
काशी नरेश विभूति नारायण सिंह के पुत्र कुंवर अनंत नारायण सिंह की तबीयत 5 दिन पहले खराब हुई थी. उनको चेस्ट इन्फेक्शन की शिकायत थी, जिस पर उनकी जांच के लिए सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह की मौजूदगी में एक विशेष टीम पहुंची थी. घर पर ही उनकी जांच की गई और उन्हें आइसोलेट करते हुए दवाइयां देना शुरू कर दिया गया.
तीन दिन बाद कुंवर अनंत नारायण सिंह की हालत में सुधार हुआ, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद कंप्लीट रेस्ट की सलाह देते हुए सीएमओ ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. इस पर कुंवर ने मेदांता हॉस्पिटल में बात करके गुरुग्राम जाने की इच्छा जाहिर की और बुधवार देर रात वह गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए.
जिला प्रशासन का कहना है कि कुंवर अनंत नारायण सिंह की हालत में काफी सुधार है, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग हर 3 घंटे में अस्पताल प्रबंधक से संपर्क कर उनकी हालत के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी लाया गया शहीद रवि कुमार का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि