ETV Bharat / state

वाराणसी: BHU में कृष्णप्रिया महोत्सव का हुआ समापन, कलाकारों ने दिखाए जौहर - काशी हिंदू विश्वविद्यालय

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 20 से 24 दिसंबर तक कृष्णप्रिया महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देश भर के 500 से ज्यादा छोटे-बड़े कलाकारों ने भाग लिया.

etv bharat
कृष्णप्रिया महोत्सव का हुआ समापन.
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 1:45 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृष्णप्रिया महोत्सव में रस बनारसिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी के साथ-साथ कला के क्षेत्र में अलग पहचान रखता है. रस बनारसिया के बैनर तले देश भर के लगभग 500 से ज्यादा छोटे-बड़े कलाकारों ने कृष्णप्रिया महोत्सव में सम्मिलित हुए.

कृष्णप्रिया महोत्सव का हुआ समापन.

कृष्णप्रिया महोत्सव का समापन

  • इस आयोजन में कलाकारों ने क्लासिकल कत्थक, भरतनाट्यम, गायन-वादन आदि प्रस्तुत किया.
  • प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर तक बीएचयू के विभिन्न ऑडिटोरियम में आयोजित की गई.
  • इस महोत्सव में 500 से ज्यादा कलाकार सम्मिलित हुए.
  • छात्राओं की शानदार प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा.
  • शानदार प्रस्तुति के बाद समापन कार्यक्रम में सबको पुरस्कार दिया गया.

ये भी पढ़ें- बिजनौर: उपद्रव की आग ने ली सुलेमान की जान, बनना चाहता था आईपीएस

कृष्णप्रिया महोत्सव के रस बनारसिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया . यहां के कलाकारों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में ख्याति प्राप्त की है. उभरते नए क्लासिक कलाकारों को बनारस लाना और यहां के गुरु-शिष्य परंपरा से परिचित कराना ही इस महोत्सव का उद्देश्य है.
-उपासना तिवारी, डायरेक्टर, कृष्णप्रिया महोत्सव

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृष्णप्रिया महोत्सव में रस बनारसिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी के साथ-साथ कला के क्षेत्र में अलग पहचान रखता है. रस बनारसिया के बैनर तले देश भर के लगभग 500 से ज्यादा छोटे-बड़े कलाकारों ने कृष्णप्रिया महोत्सव में सम्मिलित हुए.

कृष्णप्रिया महोत्सव का हुआ समापन.

कृष्णप्रिया महोत्सव का समापन

  • इस आयोजन में कलाकारों ने क्लासिकल कत्थक, भरतनाट्यम, गायन-वादन आदि प्रस्तुत किया.
  • प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर तक बीएचयू के विभिन्न ऑडिटोरियम में आयोजित की गई.
  • इस महोत्सव में 500 से ज्यादा कलाकार सम्मिलित हुए.
  • छात्राओं की शानदार प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा.
  • शानदार प्रस्तुति के बाद समापन कार्यक्रम में सबको पुरस्कार दिया गया.

ये भी पढ़ें- बिजनौर: उपद्रव की आग ने ली सुलेमान की जान, बनना चाहता था आईपीएस

कृष्णप्रिया महोत्सव के रस बनारसिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया . यहां के कलाकारों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में ख्याति प्राप्त की है. उभरते नए क्लासिक कलाकारों को बनारस लाना और यहां के गुरु-शिष्य परंपरा से परिचित कराना ही इस महोत्सव का उद्देश्य है.
-उपासना तिवारी, डायरेक्टर, कृष्णप्रिया महोत्सव

Intro:वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृष्णप्रिया महोत्सव में रसबनारसिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी के साथ-साथ कला अलग पहचान रखता है जब हम कला की बात करते हैं तो बनारस के भारत रत्न रविशंकर प्रसाद, भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खा, किशन महाराज ऐसे महान कलाकारों का नाम आता है। बिरजू महाराज पद्मभूषण गिरजा देवी।


Body:रसबनारसिया के बैनर तले देश भर के लगभग 500 से ज्यादा छोटे बड़े कलाकारों ने कृष्णप्रिया महोत्सव में सम्मिलित हुए। क्लासिकल कत्थक भरतनाट्यम गायन वादन प्रतियोगिता। 20 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक बीएचयू के विभिन्न ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। छात्राओं की शानदार प्रस्तुति ने सबको मंदमुक्त कर अपनी ओर आकर्षित किया। उम्र के हिसाब से छोटे और बड़े कलाकारों को बाटा गया था सब ने अपनी शानदार प्रस्तुति की समापन कार्यक्रम में सबको पुरस्कार दिया गया।


Conclusion:उपासना तिवारी ने बताया कृष्ण प्रिया महोत्सव के रस बना रसिया कार्यक्रम का आयोजन बनारस में इसलिए किया गया है। जो कि बनारस घराने से बहुत-बहुत कलाकारों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में ख्याति प्राप्त की है। उभरते नए क्लासिक कलाकारों को बनारस लाना और यहां के गुरु शिष्य परंपरा से परिचित कराना ही इस महोत्सव का उद्देश्य है। इसके साथ ही लगभग पूरे देश से 500 से अधिक छोटे-बड़े कलाकारों ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया। और अपनी शानदार प्रस्तुति हम सबके सामने प्रदर्शित। बाईट :-- उपासना तिवारी, डायरेक्टर, कृष्णप्रिया महोत्सव, आशुतोष उपाध्याय 7007459303
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.