वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृष्णप्रिया महोत्सव में रस बनारसिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी के साथ-साथ कला के क्षेत्र में अलग पहचान रखता है. रस बनारसिया के बैनर तले देश भर के लगभग 500 से ज्यादा छोटे-बड़े कलाकारों ने कृष्णप्रिया महोत्सव में सम्मिलित हुए.
कृष्णप्रिया महोत्सव का समापन
- इस आयोजन में कलाकारों ने क्लासिकल कत्थक, भरतनाट्यम, गायन-वादन आदि प्रस्तुत किया.
- प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर तक बीएचयू के विभिन्न ऑडिटोरियम में आयोजित की गई.
- इस महोत्सव में 500 से ज्यादा कलाकार सम्मिलित हुए.
- छात्राओं की शानदार प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा.
- शानदार प्रस्तुति के बाद समापन कार्यक्रम में सबको पुरस्कार दिया गया.
ये भी पढ़ें- बिजनौर: उपद्रव की आग ने ली सुलेमान की जान, बनना चाहता था आईपीएस
कृष्णप्रिया महोत्सव के रस बनारसिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया . यहां के कलाकारों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में ख्याति प्राप्त की है. उभरते नए क्लासिक कलाकारों को बनारस लाना और यहां के गुरु-शिष्य परंपरा से परिचित कराना ही इस महोत्सव का उद्देश्य है.
-उपासना तिवारी, डायरेक्टर, कृष्णप्रिया महोत्सव