ETV Bharat / state

मुख्‍तार अंसारी की सजा पर बोले कृष्णानंद के भतीजे, बाबाजी की जीरो टॉलरेंस नीति की वजह से माफिया या तो जेल में या आसमान में - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

भाजपा विधायक कृष्‍णानंद राय की हत्‍या मामले में पूर्व बीएसपी विधायक मुख्‍तार अंसारी गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की कारावास की सजा सुनाई है. इस सजा पर कृष्‍णानंद राय के भतीजे ने कोर्ट और सीएम योगी को धन्यवाद दिया है.

कृष्‍णानंद राय के भतीजे आनंद राय मुन्ना
कृष्‍णानंद राय के भतीजे आनंद राय मुन्ना
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 10:47 PM IST

कृष्‍णानंद राय के भतीजे आनंद राय मुन्ना बोले.

वाराणसी/सुलतानपुर: गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद राय हत्याकांड के 16 साल पुराने गैंगस्टर मामले में पूर्व बीएसपी विधायक मुख्‍तार अंसारी को 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माने की सजा हुई. जबकि इसी मामले में मुख्‍तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी को कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है. इस सजा को लेकर कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय ने बेहद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति माफियाओं के लिए बड़ा एक्शन है.

बीजेपी विधायक कृष्‍णानंद राय के भतीजे आनंद राय मुन्ना ने शनिवार को कहा कि गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगाया है. उन्होंने कहा कि वह कोर्ट को अपनी और अपने परिवार की तरफ से तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं . साथ ही प्रदेश के सीएम योगी को भी तहे दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाबाजी की जीरो टॉलरेंस की नीति ने सबको भयमुक्त बनाया है. पिछली सरकारों में यही गुंडे माफिया अतिथि के रूप में काम करते थे. इनका सिर्फ पेशा ही लोगों को परेशान कर धन उगाही का था. आज प्रदेश से उन्हीं गुंडे माफियाओं का सफाया किया जा रहा है. बचे हुए गुंडे माफिया आज जेल में हैं.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी किया फैसले का स्वागत
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को सुलतानपुर जिला मुख्यालय के तिकोनिया पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल को डिप्टी सीएम ने जीत दिलाने का आवाहन किया. वहीं, उन्होंने मुख्तार अंसारी को 10 साल की जेल के अदालत के फैसले का स्वागत किया. मुख्तार को 10 साल की जेल के अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी अपराधियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष को लगाकर कड़ी से कड़ी और बेहतर पैरवी करेंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफिया गैंग का खात्मा किया है. अब कोई भी माफिया गैंग सक्रिय नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी अपराधी या तो जेल में है, या उत्तर प्रदेश से बाहर है.

यह भी पढ़ें-बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में 10 साल की सजा

कृष्‍णानंद राय के भतीजे आनंद राय मुन्ना बोले.

वाराणसी/सुलतानपुर: गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद राय हत्याकांड के 16 साल पुराने गैंगस्टर मामले में पूर्व बीएसपी विधायक मुख्‍तार अंसारी को 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माने की सजा हुई. जबकि इसी मामले में मुख्‍तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी को कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है. इस सजा को लेकर कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय ने बेहद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति माफियाओं के लिए बड़ा एक्शन है.

बीजेपी विधायक कृष्‍णानंद राय के भतीजे आनंद राय मुन्ना ने शनिवार को कहा कि गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगाया है. उन्होंने कहा कि वह कोर्ट को अपनी और अपने परिवार की तरफ से तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं . साथ ही प्रदेश के सीएम योगी को भी तहे दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाबाजी की जीरो टॉलरेंस की नीति ने सबको भयमुक्त बनाया है. पिछली सरकारों में यही गुंडे माफिया अतिथि के रूप में काम करते थे. इनका सिर्फ पेशा ही लोगों को परेशान कर धन उगाही का था. आज प्रदेश से उन्हीं गुंडे माफियाओं का सफाया किया जा रहा है. बचे हुए गुंडे माफिया आज जेल में हैं.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी किया फैसले का स्वागत
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को सुलतानपुर जिला मुख्यालय के तिकोनिया पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल को डिप्टी सीएम ने जीत दिलाने का आवाहन किया. वहीं, उन्होंने मुख्तार अंसारी को 10 साल की जेल के अदालत के फैसले का स्वागत किया. मुख्तार को 10 साल की जेल के अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी अपराधियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष को लगाकर कड़ी से कड़ी और बेहतर पैरवी करेंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफिया गैंग का खात्मा किया है. अब कोई भी माफिया गैंग सक्रिय नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी अपराधी या तो जेल में है, या उत्तर प्रदेश से बाहर है.

यह भी पढ़ें-बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में 10 साल की सजा

Last Updated : Apr 29, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.