ETV Bharat / state

जानिए...क्या है रो-रो क्रूज की खासियत, जिसकी पीएम मोदी ने दी सौगात

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन है. पीएम मोदी यहां 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. साथ ही लगभग 11 करोड़ की कीमत के दो क्रूज को मां गंगा को समर्पित की है. जानिए...क्या कुछ खास बात है इस क्रूज की.

रो-रो क्रूज की खासियत
रो-रो क्रूज की खासियत
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 12:51 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी में हैं. अपने इस दौरे में पीएम मोदी ने काशी वासियों को लगभग 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. प्रधानमंत्री आज काशी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम कन्वेंशन सेंटर में लगभग 500 गुरुजनों से मुलाकात भी करेंगे.


8 महीने काशी आए पीएम मोदी ने मां गंगा को दो विशेष प्रकार के रो-रो क्रूस समर्पित किए. इन दोनों क्रूजों की कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये है. इन दोनों रो-रो क्रूज के अंदर की साज-सज्जा में काशी के धार्मिक और आध्यात्मिक के नजारे के साथ यहां के धरोहर का इतिहास भी दर्शाया गया है. इसमें सैलानियों को जानकारी देने के लिए बड़ी स्क्रीन लगेगी. इस पर ऑडियो वीडियो का संचालन होगा. जिसमें अस्सी घाट से लेकर आदि केशव घाट तक काशी के सभी 84 घाटों के व्यू के साथ उनके इतिहास के साथ धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की जानकारी भी बताई जाएगी.

रो-रो क्रूज की खासियत

200 लोगों की क्षमता वाला क्रूज 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से गंगा में चल सकेगा. 55 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज रफ्तार चलने वाली विपरीत हवा में भी क्रूज सुरक्षित चल सकता है. तेज बारिश भी इसका रास्ता रोक नहीं पाएगी. 35 टन के वजन वाला ये क्रूज 1 मीटर पानी में भी सुगमता से चलता है. क्रूज में काशी के घाटों का आनंद लेते समय आप काफी सुरक्षित रहेंगे. इसमें 4 ऐसी लाइफ राफ्ट हैं, जो किसी भी आपातकाल में स्वतः नदी में जाकर खुल जाएंगे और एक फ्लोटिंग टेंट के आकार का बोट बन जाएगा. इसमें 20 लोग सवार हो सकते हैं. ये एक हफ्ते तक खाने पीने के सामान के साथ पानी में तैर सकता है. इसके साथ प्रत्येक यात्री के लिए लाइफ जैकेट और लाइफ ट्यूब (tube) का भी इंतजाम है. डबल हल होने से भी ये अत्यधिक सुरक्षित और स्थिर रहती है. रो-रो बोट में भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी उपकरण मौजूद हैं. क्रूज पर मौजूद ओपन रेस्टोरेंट में भी आप लजीज बनारसी व्यंजनों का भी स्वाद चख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-भारत-जापान दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, जानें...अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर क्या पड़ेगा असर


मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि रो-रो क्रूज का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए भी किया जाएगा. जिसमें सड़क पर ट्रैफिक का लोड कम होगा. रो रो बोट और क्रूज सुबह बनारस वह शाम को गंगा घाटों पर होने वाली आरती के समय तो चलेगी यह दिन में भी गंगा में चलेगी, जिसमें लोग अपने रोज के कामकाज के लिए यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह बोर्ड पीपीपी मॉडल पर चलेगी. कोई चाहे तो इन्हें विशेष टूर पैकेज के तहत भी बुक कर सकता है, इन्हें सुलटन, केश्वर, कैथी चुनार आदि जगहों तक ले जा सकता है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी में हैं. अपने इस दौरे में पीएम मोदी ने काशी वासियों को लगभग 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. प्रधानमंत्री आज काशी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम कन्वेंशन सेंटर में लगभग 500 गुरुजनों से मुलाकात भी करेंगे.


8 महीने काशी आए पीएम मोदी ने मां गंगा को दो विशेष प्रकार के रो-रो क्रूस समर्पित किए. इन दोनों क्रूजों की कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये है. इन दोनों रो-रो क्रूज के अंदर की साज-सज्जा में काशी के धार्मिक और आध्यात्मिक के नजारे के साथ यहां के धरोहर का इतिहास भी दर्शाया गया है. इसमें सैलानियों को जानकारी देने के लिए बड़ी स्क्रीन लगेगी. इस पर ऑडियो वीडियो का संचालन होगा. जिसमें अस्सी घाट से लेकर आदि केशव घाट तक काशी के सभी 84 घाटों के व्यू के साथ उनके इतिहास के साथ धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की जानकारी भी बताई जाएगी.

रो-रो क्रूज की खासियत

200 लोगों की क्षमता वाला क्रूज 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से गंगा में चल सकेगा. 55 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज रफ्तार चलने वाली विपरीत हवा में भी क्रूज सुरक्षित चल सकता है. तेज बारिश भी इसका रास्ता रोक नहीं पाएगी. 35 टन के वजन वाला ये क्रूज 1 मीटर पानी में भी सुगमता से चलता है. क्रूज में काशी के घाटों का आनंद लेते समय आप काफी सुरक्षित रहेंगे. इसमें 4 ऐसी लाइफ राफ्ट हैं, जो किसी भी आपातकाल में स्वतः नदी में जाकर खुल जाएंगे और एक फ्लोटिंग टेंट के आकार का बोट बन जाएगा. इसमें 20 लोग सवार हो सकते हैं. ये एक हफ्ते तक खाने पीने के सामान के साथ पानी में तैर सकता है. इसके साथ प्रत्येक यात्री के लिए लाइफ जैकेट और लाइफ ट्यूब (tube) का भी इंतजाम है. डबल हल होने से भी ये अत्यधिक सुरक्षित और स्थिर रहती है. रो-रो बोट में भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी उपकरण मौजूद हैं. क्रूज पर मौजूद ओपन रेस्टोरेंट में भी आप लजीज बनारसी व्यंजनों का भी स्वाद चख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-भारत-जापान दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, जानें...अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर क्या पड़ेगा असर


मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि रो-रो क्रूज का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए भी किया जाएगा. जिसमें सड़क पर ट्रैफिक का लोड कम होगा. रो रो बोट और क्रूज सुबह बनारस वह शाम को गंगा घाटों पर होने वाली आरती के समय तो चलेगी यह दिन में भी गंगा में चलेगी, जिसमें लोग अपने रोज के कामकाज के लिए यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह बोर्ड पीपीपी मॉडल पर चलेगी. कोई चाहे तो इन्हें विशेष टूर पैकेज के तहत भी बुक कर सकता है, इन्हें सुलटन, केश्वर, कैथी चुनार आदि जगहों तक ले जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.