ETV Bharat / state

वाराणसी में ऐतिहासिक होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन समारोह, देखें कौन-कौन आएगा - PM Modi

वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह में पांच हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी जुड़ने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 7:16 PM IST

वाराणसी: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का भव्य समापन शनिवार को काशी में होगा. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ विदाई करेंगे. आईआईटी बीएचयू के ग्राउंड में यह भव्य समापन समारोह होगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. बड़ी बात यह है कि कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद होंगे.

लखनऊ में खेलो इंडिया गेम के आगाज के बाद 26 मई से काशी में दो गेम का आयोजन किया गया, जिसमें रेसलिंग व योगासन प्रतियोगिता शामिल रहीं. इसका आयोजन बीएचयू के आईआईटी एक्टिविटी सेंटर में किया गया है. शनिवार को योगासन प्रतियोगिता के समापन के साथ ही खेलो इंडिया गेम का भी भव्य समापन किया जाएगा, जिनमें अतिथियों के साथ लगभग 5000 लोग पहुंचेंगे.

भव्य समापन समारोह की तैयारियां लगभग पूरीः कार्यक्रम के समापन को भव्य बनाने को लेकर की जा रही तैयारियों को जिला प्रशासन अंतिम रूप दे रहा है. जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राइफल क्लब सभागार में बकायदा तैयारियों की समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने आमंत्रित लोगों को मैदान में समय से प्रवेश सुनिश्चित कराने की रूपरेखा तैयार करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि मैदान के पास मोबाइल टॉयलेट व पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर यातायात की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्था होनी, ताकि मौजूद मेहमानों को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत न हो.

वर्चुअली पीएम मोदी के भी जुड़ने की संभावनाः वर्तमान में खेलो इंडिया गेम्स के तहत योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो 1 से 3 जून तक चल रहा है. शुक्रवार को कार्यक्रम का दूसरा दिन है. शनिवार को योगासन प्रतियोगिता के समापन के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जाएगा, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी वर्चुअली जुड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः MY फैक्टर के साथ सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने की तैयारी कर रहे अखिलेश यादव

वाराणसी: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का भव्य समापन शनिवार को काशी में होगा. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ विदाई करेंगे. आईआईटी बीएचयू के ग्राउंड में यह भव्य समापन समारोह होगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. बड़ी बात यह है कि कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद होंगे.

लखनऊ में खेलो इंडिया गेम के आगाज के बाद 26 मई से काशी में दो गेम का आयोजन किया गया, जिसमें रेसलिंग व योगासन प्रतियोगिता शामिल रहीं. इसका आयोजन बीएचयू के आईआईटी एक्टिविटी सेंटर में किया गया है. शनिवार को योगासन प्रतियोगिता के समापन के साथ ही खेलो इंडिया गेम का भी भव्य समापन किया जाएगा, जिनमें अतिथियों के साथ लगभग 5000 लोग पहुंचेंगे.

भव्य समापन समारोह की तैयारियां लगभग पूरीः कार्यक्रम के समापन को भव्य बनाने को लेकर की जा रही तैयारियों को जिला प्रशासन अंतिम रूप दे रहा है. जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राइफल क्लब सभागार में बकायदा तैयारियों की समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने आमंत्रित लोगों को मैदान में समय से प्रवेश सुनिश्चित कराने की रूपरेखा तैयार करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि मैदान के पास मोबाइल टॉयलेट व पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर यातायात की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्था होनी, ताकि मौजूद मेहमानों को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत न हो.

वर्चुअली पीएम मोदी के भी जुड़ने की संभावनाः वर्तमान में खेलो इंडिया गेम्स के तहत योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो 1 से 3 जून तक चल रहा है. शुक्रवार को कार्यक्रम का दूसरा दिन है. शनिवार को योगासन प्रतियोगिता के समापन के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जाएगा, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी वर्चुअली जुड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः MY फैक्टर के साथ सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने की तैयारी कर रहे अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.