ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर राहुल-अखिलेश पर बरसे डिप्टी सीएम मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपरिवार शनिवार को वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और माता अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. मीडिया के सवाल करने पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना.
डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 10:17 PM IST

वाराणसी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को धर्मनगरी वाराणसी पहुंचे. उन्हें प्रयागराज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाना था. उसके पहले वह सीधे वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचे और यहां से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ. सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना.

मां अन्नपूर्णा के स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह लगभग 10:30 बजे वाराणसी पहुंचे थे. यहां आने के बाद सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के पश्चात वह सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत सपरिवार दर्शन पूजन किया. यहां पर दर्शन पूजन के बाद उन्होंने निर्माणाधीन कॉरीडोर को भी देखा और इसके बाद सीधे अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे. अन्नपूर्णा मंदिर में धनतेरस से शुरू हुए माता अन्नपूर्णा के स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन करने के साथ ही गर्भ गृह में उन्होंने विधिवत पूजन और पाठ किया.

दिवाली की शुभकामनाएं
दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ने महंत रामेश्वर पुरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और यहां से सीधे सर्किट हाउस के लिए निकल गए. सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के बाबत छोटी सी समीक्षा बैठक की और विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जाना. इसके बाद डिप्टी सीएम प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दिवाली पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी और देश में उन्नति और प्रगति का आशीर्वाद भगवान से मांगा.

कांग्रेस पर साधा निशाना
बिहार चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से ईवीएम मशीन में धांधली के आरोप को नकारते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि ये कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय रोग है. कांग्रेस के साथ रहने वाली पार्टियों में भी ये रोग धीरे-धीरे फैलने लगा है. प्रियंका गांधी के आरोप की देश में मंदी है, के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कांग्रेस में मंदी है.

राहुल पर बरसे
राहुल गांधी का बयान की सीज फायर पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस की चिंता करें, देश की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ईंट का जवाब पत्थर से दिया गया है. गोली का जवाब गोले से दिया गया है. एक के बदले 10 को गिराकर दिया गया है.

अखिलेश देख रहे हैं मुंगेरीलाल के सपने
बिहार चुनाव पर अखिलेश यादव के बयान की बिहार में सरकारी मशीनरी का उपयोग कर के चुनाव जितने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस चुनाव को सेमीफाइनल बता रहे थे, उनकी पराजय हुई है. सब बौखलाहट में हैं. मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह सबको अपने भविष्य की संभावना दिखने लगी होंगी.

ओबामा की किताब में लिखी बात सब जानते हैं
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बराक ओबामा की तरफ से अपनी किताब में राहुल गांधी के बारे में लिखी गई बातों को लेकर कहा कि बराक ओबामा की किताब में राहुल गांधी के लिए जो लिखा है, वह बात भारत का बच्चा बच्चा जानता है.

वाराणसी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को धर्मनगरी वाराणसी पहुंचे. उन्हें प्रयागराज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाना था. उसके पहले वह सीधे वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचे और यहां से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ. सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना.

मां अन्नपूर्णा के स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह लगभग 10:30 बजे वाराणसी पहुंचे थे. यहां आने के बाद सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के पश्चात वह सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत सपरिवार दर्शन पूजन किया. यहां पर दर्शन पूजन के बाद उन्होंने निर्माणाधीन कॉरीडोर को भी देखा और इसके बाद सीधे अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे. अन्नपूर्णा मंदिर में धनतेरस से शुरू हुए माता अन्नपूर्णा के स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन करने के साथ ही गर्भ गृह में उन्होंने विधिवत पूजन और पाठ किया.

दिवाली की शुभकामनाएं
दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ने महंत रामेश्वर पुरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और यहां से सीधे सर्किट हाउस के लिए निकल गए. सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के बाबत छोटी सी समीक्षा बैठक की और विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जाना. इसके बाद डिप्टी सीएम प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दिवाली पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी और देश में उन्नति और प्रगति का आशीर्वाद भगवान से मांगा.

कांग्रेस पर साधा निशाना
बिहार चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से ईवीएम मशीन में धांधली के आरोप को नकारते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि ये कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय रोग है. कांग्रेस के साथ रहने वाली पार्टियों में भी ये रोग धीरे-धीरे फैलने लगा है. प्रियंका गांधी के आरोप की देश में मंदी है, के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कांग्रेस में मंदी है.

राहुल पर बरसे
राहुल गांधी का बयान की सीज फायर पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस की चिंता करें, देश की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ईंट का जवाब पत्थर से दिया गया है. गोली का जवाब गोले से दिया गया है. एक के बदले 10 को गिराकर दिया गया है.

अखिलेश देख रहे हैं मुंगेरीलाल के सपने
बिहार चुनाव पर अखिलेश यादव के बयान की बिहार में सरकारी मशीनरी का उपयोग कर के चुनाव जितने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस चुनाव को सेमीफाइनल बता रहे थे, उनकी पराजय हुई है. सब बौखलाहट में हैं. मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह सबको अपने भविष्य की संभावना दिखने लगी होंगी.

ओबामा की किताब में लिखी बात सब जानते हैं
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बराक ओबामा की तरफ से अपनी किताब में राहुल गांधी के बारे में लिखी गई बातों को लेकर कहा कि बराक ओबामा की किताब में राहुल गांधी के लिए जो लिखा है, वह बात भारत का बच्चा बच्चा जानता है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.