ETV Bharat / state

2019 में 73 से ज्यादा बीजेपी सांसद जीतकर आएंगे: केशव प्रसाद मौर्य - लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम चरण पर आ पहुंचा है. 19 मई को सांतवे चरण में आखिरी मतदान होना है. इसमें वाराणसी में भी मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्रियों सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री वाराणसी में जमावड़ा लगाए हुए हैं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : May 15, 2019, 9:39 AM IST

वाराणसी: सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय मंत्रियों सहित सूबे के राज्य मंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं वाराणसी के शिवपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश से सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 73 सांसदों ने जीत दर्ज की थी. 2019 में 73 से ज्यादा सांसद जीतकर संसद में जाएंगे.

बंगाल में अमित शाह के रोड शो में हुए लाठीचार्ज पर कहा कि:

  • भाजपा के सभी नेता इसकी निंदा करते हैं.
  • हम ममता सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.
  • इस लाठीचार्ज का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता बंगाल में कमल का फूल खिलाकर देगी.
    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया.

वाराणसी में कांग्रेस के स्थानीय घोषणा पत्र पर कहा कि:

  • कांग्रेस झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन है.
  • कांग्रेस चाहे दिल्ली से हो, लखनऊ से या फिर काशी से, यह काम नहीं करती है.
  • अगर कांग्रेस ने कोई वचन निभाया होता तो 60 सालों में देश में कोई समस्या नहीं होती.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि यूपी में भाजपा को केवल 3 सीटें मिलेंगी. इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें मुझे कुछ ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. 2014 में भी ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ नहीं थे और हमने 73 सीटें जीती थीं. 2019 में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि हम पुराने आंकड़ों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

वाराणसी: सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय मंत्रियों सहित सूबे के राज्य मंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं वाराणसी के शिवपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश से सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 73 सांसदों ने जीत दर्ज की थी. 2019 में 73 से ज्यादा सांसद जीतकर संसद में जाएंगे.

बंगाल में अमित शाह के रोड शो में हुए लाठीचार्ज पर कहा कि:

  • भाजपा के सभी नेता इसकी निंदा करते हैं.
  • हम ममता सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.
  • इस लाठीचार्ज का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता बंगाल में कमल का फूल खिलाकर देगी.
    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया.

वाराणसी में कांग्रेस के स्थानीय घोषणा पत्र पर कहा कि:

  • कांग्रेस झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन है.
  • कांग्रेस चाहे दिल्ली से हो, लखनऊ से या फिर काशी से, यह काम नहीं करती है.
  • अगर कांग्रेस ने कोई वचन निभाया होता तो 60 सालों में देश में कोई समस्या नहीं होती.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि यूपी में भाजपा को केवल 3 सीटें मिलेंगी. इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें मुझे कुछ ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. 2014 में भी ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ नहीं थे और हमने 73 सीटें जीती थीं. 2019 में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि हम पुराने आंकड़ों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

Intro:वाराणसी। सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय मंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है और इसी क्रम में वाराणसी के शिवपुर इलाके में पहुंचे। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार के 5 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाने के साथ साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर डबल इंजन के साथ विकास की गति को आगे बढ़ने की बात जनसभा को संबोधित करते हुए कही।


Body:VO1: जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश से समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के 2014 में 73 सांसद जीते थे, 2019 में 73 से ज्यादा सांसद जीतेंगे और मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। वाराणसी लोकसभा से नरेंद्र मोदी के बीच का अंतर 2014 से बहुत बड़ा होगा। पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुए लाठीचार्ज पर केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा के सभी नेता उसकी निंदा करते हैं और ममता सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं। उनके इस लाठीचार्ज का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता कमल का फूल खिला कर देगी। इसके साथ ही वाराणसी में कांग्रेस के द्वारा स्थानीय घोषणा पत्र जारी किए जाने के सवाल पर केशव मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है, वह चाहे दिल्ली से हो लखनऊ से या फिर काशी से। अगर कांग्रेस ने कोई वचन निभाया होता तो 7 साल में देश में कोई समस्या नही होती।

बाइट: केशव मौर्या, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश


Conclusion:VO2: वाराणसी में ओम प्रकाश राजभर के दिए गए बयान कि पूरे यूपी में भाजपा को केवल 3 सीटें मिलेंगी इस पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि इसमें मुझे कुछ ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है लेकिन 2014 में भी ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ नहीं थे और हमने 73 सीटें जीती थी 2019 में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और मुझे पूरा यकीन कि हम पुराने आंकड़ों का रिकॉर्ड ही तोड़ देंगे वहीं शाम को चोदा में गुजरात दंगे पर जो बयान दिया था स्पेशल मौर्य का कहना है कि कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है जिसमें सिर्फ देश को बर्बाद करने का काम किया कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार रहे भाजपा अमेठी सहित उत्तर प्रदेश में 73 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है।

Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.