वाराणसीः पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट से नशा मुक्त भारत यात्रा का शुभारंभ किया गया. काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह इस यात्रा को 40 दिनों तक 22 राज्यों में करेंगे. यात्रा का मात्र एक मकसद है कि युवाओं को नशे की लत से बचाया जाए, ताकि स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस और शंकराचार्य के भारत की कल्पना पूर्ण हो.
काशियाना फाउंडेशन की यात्रा अपने इस अभियान के जरिए देश की करीब 5 करोड़ आबादी को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी. इस अभियान के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारत की भावी पीढ़ियां, सुसंस्कृत, शिक्षित,सभ्य और शारीरिक तौर पर मजबूत रहें. काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमीत सिंह के नेतृत्व में वाराणसी से दिनांक 24 जनवरी 2023 से 07 मार्च 2023, 40 दिन एवं 22 राज्यों में काशियाना फाउंडेशन के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत यात्रा निकाली जाएगी.
काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि भारत को विश्व गुरु बनाने से पहले नशा मुक्त बनाना सबसे आवश्यक है. ऐसा करके ही देश की सकारात्मक ऊर्जा को उचित दिशा में ले जाया जा सकता है. फाउंडेशन के लक्ष्य को इंगित करते हुए सुमित सिंह के अनुसार, भारत का प्रत्येक युवा दुनिया की निगाह में एक ओपिनियन लीडर की भूमिका में रहे. उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं का मानसिक और सामाजिक चरित्र निर्माण दुनिया के लिए मिसाल बन सके. यह तभी संभव होगा, जब हम नशे के विरुद्ध देश की जागरुकता को चरम पर ले जाने में कामयाब हो जाएंगे. यह यात्रा एक धर्मयज्ञ है, जिसमें समाज की हर पीढ़ी की सहभागिता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी और सामयिक है.
सुमित सिंह ने बताया नशा मुक्त भारत यात्रा प्रारंभ हो रही है. यह मात्र घूमने की यात्रा नहीं है. यात्रा का इतिहास शंकराचार्य, राम और कृष्ण से रहा है. जब-जब भारत में यात्रा हुई हैं तब-तब परिवर्तन हुआ है. यह 15000 किलोमीटर की यात्रा है, जो 22 राज्यों से होते हुए 75 जिलों में जाएगी. यात्रा में 12 सदस्य लोग हैं और इस पूरे यात्रा में 100 कार्यक्रम होंगे, जिसका मात्र एक मकसद होगा, भारत को विश्वगुरु बनाना और उससे पहले भारत को नशा मुक्त भारत बनाना होगा.
सुमित के मुताबिक, जिस दिन हिंदुस्तान के प्रत्येक परिवार में नशे के विरुद्ध पूर्ण जागरुकता आ जाएगी, उस क्षण काशियाना फाउंडेशन का यह धर्म यज्ञ अपने अभियान को सफल मानेगा. फाउंडेशन समाज में नशे के खिलाफ तब तक जागरूकता अभियान चलाएगा, जब तक इसकी जरूरत महसूस होगी. काशियाना आज बीते आठ वर्षों से नशामुक्ति के लिए अनवरत रूप से सामाजिक कार्य कर रही है. लोगों का अभियान के प्रति उत्साह और जागरूकता इस यात्रा की जड़ है.
यात्रा में 12 सदस्यीय समूह जा रही है, जिसमे संस्था के अध्यक्ष सुमीत सिंह, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, अनूप झा, भावेश सेठ, सह सचिव देवेश सिंह, बृजेश चौधरी, प्रवीण तिवारी, आकाश देवराज, आशीष राय एवं आशीष कुमार मुख्य रूप से यात्रा में रहेंगे.
पढ़ेंः केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी युवाओं को आवाज, नए साल का आगाज नशा मुक्त हो अपना समाज