ETV Bharat / state

मंगलवार से होंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, इन नियमों का करना होगा पालन - covid 19

वाराणसी में भी मंगलवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को दर्शन करने का मौका मिलेगा. मंदिर में एक बार में पांच लोगों को ही प्रवेश मिलेगा.

कल से होगा बाबा विश्वनाथ का दर्शन
कल से होगा बाबा विश्वनाथ का दर्शन
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:08 PM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस (covid 19) की दूसरी लहर में स्कूल-कॉलेज, बाजार, शॉपिंग मॉल्स से लेकर तमाम धार्मिक स्थल बंद हो गए थे. इन दिनों वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सिर्फ उन भक्तों को दर्शन करने का अवसर मिल रहा था, जो 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट लेकर मंदिर पहुंच रहे थे. ऐसे में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बाबा विश्वनाथ का मंदिर भी 8 जून (मंगलवार) से खुलने जा रहा है. अनलॉक के दौरान भी भक्तों को बहुत से नियमों का पालन करना होगा.


इन नियमों का करना होगा पालन

मंगलवार से बाबा श्री काशी विश्वनाथ का मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खुलने जा रहा है. कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन की इजाजत होगी. श्रद्धालुओं को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार से आम दर्शनार्थियों के लिए विश्वनाथ मंदिर खुल जाएगा. एक बार में पांच श्रद्धालु ही दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बने गोले के नियमों का भी पालन करना होगा.

गर्भ गृह में नहीं प्रवेश, स्पर्श दर्शन पर रोक

अनलॉक में मंदिर खुलने के दौरान कोविड को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर मंदिर परिसर को सैनिटाइज भी किया जाएगा. दर्शनार्थियों के लिए मंदिर की दीवार या किसी विग्रह को स्पर्श करना प्रतिबंधित होगा. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु दर्शन के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हुए बाबा को दूर से ही जल चढ़ा सकते हैं. पुजारियों और सेवादारों को किसी श्रद्धालु को चंदन, टीका लगाना, फूल माला पहनाने पर प्रतिबंध रहेगा. गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा. झांकी दर्शन के तहत ही बाबा को जल चढ़ाया जा सकेगा. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोला बनवा लिया गया है. दर्शनार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा.

इसे भी पढे़ं- Free Covid Vaccine 21 जून से, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी

वाराणसी: कोरोना वायरस (covid 19) की दूसरी लहर में स्कूल-कॉलेज, बाजार, शॉपिंग मॉल्स से लेकर तमाम धार्मिक स्थल बंद हो गए थे. इन दिनों वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सिर्फ उन भक्तों को दर्शन करने का अवसर मिल रहा था, जो 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट लेकर मंदिर पहुंच रहे थे. ऐसे में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बाबा विश्वनाथ का मंदिर भी 8 जून (मंगलवार) से खुलने जा रहा है. अनलॉक के दौरान भी भक्तों को बहुत से नियमों का पालन करना होगा.


इन नियमों का करना होगा पालन

मंगलवार से बाबा श्री काशी विश्वनाथ का मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खुलने जा रहा है. कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन की इजाजत होगी. श्रद्धालुओं को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार से आम दर्शनार्थियों के लिए विश्वनाथ मंदिर खुल जाएगा. एक बार में पांच श्रद्धालु ही दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बने गोले के नियमों का भी पालन करना होगा.

गर्भ गृह में नहीं प्रवेश, स्पर्श दर्शन पर रोक

अनलॉक में मंदिर खुलने के दौरान कोविड को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर मंदिर परिसर को सैनिटाइज भी किया जाएगा. दर्शनार्थियों के लिए मंदिर की दीवार या किसी विग्रह को स्पर्श करना प्रतिबंधित होगा. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु दर्शन के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हुए बाबा को दूर से ही जल चढ़ा सकते हैं. पुजारियों और सेवादारों को किसी श्रद्धालु को चंदन, टीका लगाना, फूल माला पहनाने पर प्रतिबंध रहेगा. गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा. झांकी दर्शन के तहत ही बाबा को जल चढ़ाया जा सकेगा. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोला बनवा लिया गया है. दर्शनार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा.

इसे भी पढे़ं- Free Covid Vaccine 21 जून से, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.