वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं 8 जनवरी से होनी थीं. मगर, किसी कारण से विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है. परीक्षार्थी अब 6 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसको लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने नोटिफिकेश जारी किया है.
इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक व कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया जा रहा है. दो दिन में संशोधित टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. परीक्षार्थी वेबसाइट से नए टाइमटेबल को डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि 8 जनवरी से स्नातक प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जानी थीं. अब ये परीक्षाएं 16 जनवरी से प्रस्तावित हैं.
वहीं परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 6 जनवरी कर दिया गया है. इन सेमेस्टर की परीक्षाओं सहित पांच जिलों में करीब 2.40 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए करीब 220 केंद्र चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही में प्रस्तावित हैं. इसको लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. वहीं परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सचल दस्ता का गठन किया जा रहा है.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने परीक्षा केंद्रों की सूची तीन दिनों में जारी करने की बात कही है. कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र कॉलेज से ही मिलेगा. सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र कॉलेजों को एडमिन लॉगइन पर अपलोड कराने का लक्ष्य है. पांच दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सभी केंद्रों से आईडी पासवर्ड मांगा गया है. सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित कराई जाएंगी. डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान गठित सचल दस्ता निगरानी करेगा. किसी भी तरीके से नकल न होने पाए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.