ETV Bharat / state

वाराणसी: सितंबर माह में आयोजित होंगी विद्यापीठ की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं - विश्वविद्यालयों की परीक्षा

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं सितंबर माह में प्रस्तावित हैं. इसमें पांच जिलों के 94,360 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा की समय सारिणी दो दिन में जारी होगी.

सितंबर में होंगी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा.
सितंबर में होंगी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 1:49 PM IST

वाराणसी: शहर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संबंधित अन्य महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं सितंबर महीने में आयोजित होंगी. पुराने पैटर्न के आधार पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 5 जिलों के कुल 94,360 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह की अध्यक्षता में हेड और डीन की बैठक हुई. इस दौरान वार्षिक और सेमेस्टर के फाइनल परीक्षाओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सितंबर महीने में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

इस बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने बताया कि स्नातक की परीक्षाएं 15 अक्टूबर तक होंगी और स्नाकोत्तर की परीक्षाएं 31 अक्टूबर तक सम्पन्न करा दी जाएंगी. परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पुरानी पद्धति पर प्रश्न पत्र 3 घण्टे का ही होगा. हालांकि कोरोना को देखते हुए सुरक्षा मानकों के साथ ही परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. आगामी दो दिनों में परीक्षा से संबंधित टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.

बैठक में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबद्ध महाविद्यालय के लिए कंटेंट तैयार किए जाने पर भी चर्चा की गई. साथ ही इस पर जल्द ही एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि शासन के निर्देश पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने भी ई-कंटेंट तैयार करना शुरू कर दिया है. पाठ्यक्रमवार कंटेंट, वीडियो, लेक्चर आदि वेब पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, ताकि विश्वविद्यालय के संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थी डाउनलोड कर अपना अध्ययन जारी रख सकें.

वाराणसी: शहर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संबंधित अन्य महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं सितंबर महीने में आयोजित होंगी. पुराने पैटर्न के आधार पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 5 जिलों के कुल 94,360 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह की अध्यक्षता में हेड और डीन की बैठक हुई. इस दौरान वार्षिक और सेमेस्टर के फाइनल परीक्षाओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सितंबर महीने में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

इस बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने बताया कि स्नातक की परीक्षाएं 15 अक्टूबर तक होंगी और स्नाकोत्तर की परीक्षाएं 31 अक्टूबर तक सम्पन्न करा दी जाएंगी. परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पुरानी पद्धति पर प्रश्न पत्र 3 घण्टे का ही होगा. हालांकि कोरोना को देखते हुए सुरक्षा मानकों के साथ ही परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. आगामी दो दिनों में परीक्षा से संबंधित टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.

बैठक में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबद्ध महाविद्यालय के लिए कंटेंट तैयार किए जाने पर भी चर्चा की गई. साथ ही इस पर जल्द ही एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि शासन के निर्देश पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने भी ई-कंटेंट तैयार करना शुरू कर दिया है. पाठ्यक्रमवार कंटेंट, वीडियो, लेक्चर आदि वेब पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, ताकि विश्वविद्यालय के संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थी डाउनलोड कर अपना अध्ययन जारी रख सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.