ETV Bharat / state

काशी रेलवे स्टेशन बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन, नीचे ट्रेन, बस व जलमार्ग की सुविधाओं के साथ ऊपर होगा पांच सितारा होटल - काशी रेलवे स्टेशन बनेगा मल्टीलेबल इंटर मॉडल स्टेशन

गुजरात के गांधीनगर में रेलवे स्टेशन के ऊपर पांच सितारा होटल बनाए जाने की योजना पूरी होने के बाद, अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी एक ऐसे ही स्टेशन को चुना गया है. जहां नीचे तो स्टेशन से ट्रेनों का संचालन होगा तो ठीक ऊपर शानदार सुविधाओं से लैस पांच सितारा होटल यात्रियों के लिए मौजूद रहेगा. इसे लेकर प्लानिंग शुरू हो गई है, और जल्द ही शासन स्तर पर अनुमति के बाद इस दिशा में काम भी शुरू होगा.

काशी रेलवे स्टेशन
काशी रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 11:01 PM IST

वाराणसी : वाराणसी में यातायात व यात्री सुविधा की एक बड़ी योजना जल्दी ही मूर्तरूप लेगी. तीन मंजिल का ये (आईएमएसके) इंटर मॉडल स्टेशन काशी मौजूदा काशी स्टेशन और उसके आसपास बनेगा. यह एक ऐसा इंटरमॉडल स्टेशन बनेगा जहां से बस, ट्रेन और वाटर ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी. स्टेशन पर ही फाइव स्टार होटल व बजट होटल होगा. अर्बन हॉट तथा यात्री सुविधा के सभी अत्याधुनिक चीजें होंगी. तीन हजार करोड़ की ये योजना करीब 40 एकड़ जमीन में मूर्तरूप लेगी.

आईएमएसके की कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राजमार्ग से रिंग रोड व प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज से भी होगी. कैंट स्थित रोडवेज बस स्टेशन भी यहीं शिफ्ट होने का प्रस्ताव है. काशी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बढ़ाया जाएगा. ट्रेनों का आवागमन भी बढ़ेगा. जिससे शहर के यातायात में भी सुधार होगा और शहर प्रदूषण मुक्त रहेगा. नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया ने इस योजना का प्रस्ताव बना लिया है.

काशी रेलवे स्टेशन बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन


वाराणसी का काशी स्टेशन अब इंटरमॉडल स्टेशन काशी कहलाएगा. यहां इंटर स्टेट बस सर्विस और इंट्रा सिटी बस टर्मिनल के साथ ही काशी स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा. काशी स्टेशन पर प्लेटफार्म बढ़ाए जाएंगे साथ ही यहां ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया वाराणसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएस यादव ने बताया कि इस स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की योजना है. जिसमें यात्री सम्बंधित सभी सुविधाएं रहेंगी. काशी स्टेशन पर दो प्लेटफार्म बढ़ाने और ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव है. पैसेंजर ट्रेनों के लिए यार्ड भी बनेगा. अर्बन हाट के लिए एक बड़ी जगह होगी, जहां आजीविका के लिए रोजाना वेंडर्स अपना सामान बेचेंगे. काशी स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के यात्रियों के लिए सभी सुविधा मौजूद रहेगी.

काशी रेलवे स्टेशन बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन
काशी रेलवे स्टेशन बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन

नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया वाराणसी के टेक्निकल मैनेजर ललित कुमार सिंह ने बताया कि ग्राउंड ( जीरो ) लेवल पर इंट्रा सिटी बस टर्मिनल होगा. यहां से शहर में चलने वाली बसों का आवागमन रहेगा. कैंट रोडवेज बस स्टेशन यही शिफ्ट करने की योजना है, जिससे शहर को जाम से निजात मिलेगा. 8 मीटर के ऊंचाई पर काशी रेलवे का रिमॉडलिंग किया जाएगा. करीब 17 मीटर की ऊंचाई पर तीसरे मंजिल पर (ISBT) इंटर स्टेट बस सर्विस की सुविधा रहेगी. इससे अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी बनी रहेगी.


इसे भी पढे़ं- इस खेल में निकल जाती है बड़े-बड़ों की हवा, 6 साल की बच्ची ने कर दिया हैरान

उन्होंने बताया कि तीनों मंजिल के स्टेशन आपस में जुड़े रहेंगे, ताकि शहर से आने वाले यात्रियों को इंटर स्टेट बस और ट्रेन आसानी से मिल सके. वैसे ही दूर से आने वाले यात्रियों को शहर में आने के लिए भी यहीं से बसें मिल जाएंगी. इंटर मॉडल स्टेशन काशी में सीधे आने-जाने के लिए एलिवेटेड (फ्लाईओवर) रास्ता, रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए अलग से होगा. प्रोजेक्ट के सेकंड फेज में आईएसबीटी के ही लेवल पर गंगा फेसिंग फाइव स्टार व थ्री स्टार होटल बनेगा. इस मल्टीटर्मिनल से घाट व अन्य घाटों व वाटर ट्रांसपोर्ट के लिए जाने का भी रास्ता होगा.

वाराणसी : वाराणसी में यातायात व यात्री सुविधा की एक बड़ी योजना जल्दी ही मूर्तरूप लेगी. तीन मंजिल का ये (आईएमएसके) इंटर मॉडल स्टेशन काशी मौजूदा काशी स्टेशन और उसके आसपास बनेगा. यह एक ऐसा इंटरमॉडल स्टेशन बनेगा जहां से बस, ट्रेन और वाटर ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी. स्टेशन पर ही फाइव स्टार होटल व बजट होटल होगा. अर्बन हॉट तथा यात्री सुविधा के सभी अत्याधुनिक चीजें होंगी. तीन हजार करोड़ की ये योजना करीब 40 एकड़ जमीन में मूर्तरूप लेगी.

आईएमएसके की कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राजमार्ग से रिंग रोड व प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज से भी होगी. कैंट स्थित रोडवेज बस स्टेशन भी यहीं शिफ्ट होने का प्रस्ताव है. काशी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बढ़ाया जाएगा. ट्रेनों का आवागमन भी बढ़ेगा. जिससे शहर के यातायात में भी सुधार होगा और शहर प्रदूषण मुक्त रहेगा. नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया ने इस योजना का प्रस्ताव बना लिया है.

काशी रेलवे स्टेशन बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन


वाराणसी का काशी स्टेशन अब इंटरमॉडल स्टेशन काशी कहलाएगा. यहां इंटर स्टेट बस सर्विस और इंट्रा सिटी बस टर्मिनल के साथ ही काशी स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा. काशी स्टेशन पर प्लेटफार्म बढ़ाए जाएंगे साथ ही यहां ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया वाराणसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएस यादव ने बताया कि इस स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की योजना है. जिसमें यात्री सम्बंधित सभी सुविधाएं रहेंगी. काशी स्टेशन पर दो प्लेटफार्म बढ़ाने और ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव है. पैसेंजर ट्रेनों के लिए यार्ड भी बनेगा. अर्बन हाट के लिए एक बड़ी जगह होगी, जहां आजीविका के लिए रोजाना वेंडर्स अपना सामान बेचेंगे. काशी स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के यात्रियों के लिए सभी सुविधा मौजूद रहेगी.

काशी रेलवे स्टेशन बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन
काशी रेलवे स्टेशन बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन

नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया वाराणसी के टेक्निकल मैनेजर ललित कुमार सिंह ने बताया कि ग्राउंड ( जीरो ) लेवल पर इंट्रा सिटी बस टर्मिनल होगा. यहां से शहर में चलने वाली बसों का आवागमन रहेगा. कैंट रोडवेज बस स्टेशन यही शिफ्ट करने की योजना है, जिससे शहर को जाम से निजात मिलेगा. 8 मीटर के ऊंचाई पर काशी रेलवे का रिमॉडलिंग किया जाएगा. करीब 17 मीटर की ऊंचाई पर तीसरे मंजिल पर (ISBT) इंटर स्टेट बस सर्विस की सुविधा रहेगी. इससे अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी बनी रहेगी.


इसे भी पढे़ं- इस खेल में निकल जाती है बड़े-बड़ों की हवा, 6 साल की बच्ची ने कर दिया हैरान

उन्होंने बताया कि तीनों मंजिल के स्टेशन आपस में जुड़े रहेंगे, ताकि शहर से आने वाले यात्रियों को इंटर स्टेट बस और ट्रेन आसानी से मिल सके. वैसे ही दूर से आने वाले यात्रियों को शहर में आने के लिए भी यहीं से बसें मिल जाएंगी. इंटर मॉडल स्टेशन काशी में सीधे आने-जाने के लिए एलिवेटेड (फ्लाईओवर) रास्ता, रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए अलग से होगा. प्रोजेक्ट के सेकंड फेज में आईएसबीटी के ही लेवल पर गंगा फेसिंग फाइव स्टार व थ्री स्टार होटल बनेगा. इस मल्टीटर्मिनल से घाट व अन्य घाटों व वाटर ट्रांसपोर्ट के लिए जाने का भी रास्ता होगा.
Last Updated : Jul 20, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.