वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में गुरुवार को हजारों महिलाएं अन्तरगृह परिक्रमा पर निकलीं. यहां महिलाओं ने मणिकर्णिका घाट पर स्नान करके यात्रा का शुभारंभ किया. मान्यता है कि सभी काशी निवासियों को इस परिक्रमा करने से ही पापों से मुक्ति मिल जाती है. वहीं इस यात्रा में महिलाएं पंचकोस की परिक्रमा करती है.
- जिले में अन्तरगृह पंचकोसी परिक्रमा का हुआ शुभारंभ.
- यात्रा में काशी के बाहर स्थित मंदिरों पर दर्शन पूजन किया जाता है.
- यह यात्रा पांच दिन की होती है. यात्रा को महिलाएं नंगे पैर ही पूरा करती हैं.
- यात्रा में महिलाएं मणिकर्णिका घाट से जगन्नाथ मन्दिर होते हुए विभिन्न स्थानों का दर्शन करती हैं.
श्रद्धालु तिलका ने ईटीवी भारत से बताया कि पापों से मुक्ति के साथ ही घर परिवार सुख, शांति समृद्धि रहे. इस मान्यता को लेकर यह यात्रा करते हैं. सर्दी के दिनों में यह यात्रा बेहद कठिन है. नंगे पैर चलकर पांच कोस की यात्रा पूरी की जाती है. यह यात्रा सुबह से प्रारंभ होकर देर शाम मणिकर्णिका घाट पर पूर्ण होती है.
पढें: अस्सी घाट पर दिव्यांग छात्रों ने लगाया मेला, कबाड़ की वस्तुओं से बनाया समान